Advertisement

Asus ने भारत में लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, जानें कीमत

ताइवान की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज Asus ने 'Zenfone 4 सीरीज' के तीन नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे. 

Zenfone 4 Selfie Pro Zenfone 4 Selfie Pro
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

ताइवान की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज Asus ने 'Zenfone 4 सीरीज' के तीन नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे.  

कंपनी ने ताइपे में पिछले महीने कुल 6 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिनमें 'Zenfone 4', 'Zenfone 4 Pro', 'Zenfone Max', 'Zenfone 4 Max Pro' और 'Zenfone 4 Selfie (दो वैरिएंट)' शामिल है.

हालांकि भारत में इसमें से केवल तीन फोन लॉन्च किए गए हैं, जो 21 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 'Zenfone 4 Selfie Pro' को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जिसमें 24 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल सेल्फी कैमरा है, जिसमें सोनी का IMX362 डुअल पिक्सल इमेज सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.8 है.

Advertisement

इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और इसमें IMX35 सेंसर लगा है. इसमें 2 गीगाहट्ज का ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है और इसमें 5.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ है.

'Zenfone 4 Selfie (डुअल कैमरा वर्जन)' की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. इसमें डुअल सेल्फी कैमरा है जिसमें 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं. इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है. इसमें ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 3,000mAh की बैटरी लगी है.

'Zenfone 4 Selfie' को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है. इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement