Advertisement

स्मृति स्थल पर होगा वाजपेयी का अंतिम संस्कार, Google MAP में देखें लोकेशन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की अंतिम यात्रा दोपहर एक बजे के बाद  शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता बीजेपी मुख्यालय पर मौजूद हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए जुटे लोग अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए जुटे लोग
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी  (Atal Bihari Vajpayee) का पार्थिव शरीर दीन दयाल मार्ग पर स्थित भारतीय जनता पार्टी के हेडक्वार्टर से राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर ले जाया जाएगा. वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए लोग बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं.

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की अंतिम यात्रा बीजेपी मुख्यालय से दोपहर एक बजे के बाद शुरू होगी. शाम चार बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर किया जाएगा. गूगल मैप में देखिए लोकेशन....

Advertisement

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार दोपहर के बाद राजधानी दिल्ली के तमाम रास्ते बंद रहेंगे. कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, मान सिंह रोड, भगवान दास रोड, शाहजहां रोड और सिंकदरा रोड सुबह से ही बंद हैं. जबकि दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, इन्द्रप्रस्थ मार्ग, तिलक ब्रिज से लेकर दिल्ली गेट तक और जवाहर लाल नेहरू मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट तक) शाम तक बंद रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement