Advertisement

अटल की अंतिम यात्रा के कारण दिल्ली में आज बंद रहेंगे ये रास्ते

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर चीन, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, नेपाल और बांग्लादेश ने संवेदना व्यक्त की है. पाकिस्तान के होने वाले पीएम इमरान खान ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.

इसी ट्रक में रखा जाएगा वाजपेयी का पार्थिव शरीर इसी ट्रक में रखा जाएगा वाजपेयी का पार्थिव शरीर
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में गुरुवार शाम को निधन हो गया. वाजपेयी के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया है जहां नेताओं और अन्य हस्तियों का तांता लग गया. शुक्रवार को सुबह 9 बजे वाजपेयी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा. इसके बाद दोपहर एक बजे यहां से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.

Advertisement

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में देश-दुनिया के कई नेता शामिल होंगे. वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें कई प्रमुख मार्गों को बंद कर ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने आज सभी सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और बाजार को भी वाजपेयी के सम्मान में बंद रखने का ऐलान किया है.

शुक्रवार सुबह आठ बजे से कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, मान सिंह रोड, भगवान दास रोड, शाहजहां रोड और सिकंदरा रोड आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, बीएसजी मार्ग (तिलक ब्रिज से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट) भी बंद रहेंगे. आज शाम 4 बजे स्मृति स्थल पर वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement

वाजपेयी की अंतिम यात्रा में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं समेत हजारों कार्यकर्ता और आम जनता शामिल होगी. इसके अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश की सरकारों के प्रतिनिधि भी वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली में मौजूद रहेंगे. यही वजह है कि ट्रैफिक जाम से बचने और सुरक्षा कारणों से यह रास्ते आम जनता के लिए बंद करने का फैसला किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement