Advertisement

कंधार कांड के समय हुई थी बड़ी चूक, सभी बहस करते रहे और विमान उड़ गया: दुलत

रॉ के पूर्व मुखिया एएस दुलत ने 'इंडिया टुडे टेलीविजन' से खास बातचीत में गुजरात दंगों और कंधार हाइजेक पर कई बड़े खुलासे किए हैं.

रॉ के पूर्व मुख‍िया एएस दुलत रॉ के पूर्व मुख‍िया एएस दुलत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

रॉ के पूर्व मुखिया एएस दुलत ने 'इंडिया टुडे टेलीविजन' से खास बातचीत में गुजरात दंगों और कंधार हाइजेक पर कई बड़े खुलासे किए हैं.

'वाजपेयी ने गुजरात दंगे को एक ‘गलती’ बताया था'
दुलत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 के गुजरात दंगों को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी और इसे एक ‘गलती’ करार दिया था. दुलत ने कहा कि यह बात वाजपेयी के साथ एक बैठक के समय की है. उन्होंने वाजपेयी के साथ अपनी आखिरी बैठक का जिक्र किया. उनके मुताबिक उस बैठक में वाजपेयी ने गुजरात दंगों के संदर्भ में कहा कि वो हमारे से गलती हुई है. दुलत साल 2000 तक रॉ के प्रमुख रहे और बाद में वाजपेयी के समय प्रधानमंत्री कार्यालय में कश्मीर मुद्दे पर विशेष सलाहकार थे.

Advertisement

साफिया थी आतंकियों के निशाने पर
करण थापर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कश्मीर से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की. दुलत के अनुसार मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद 1989 में आतंकवादियों के निशाने पर नहीं थी, बल्कि अब्दुल्ला की बेटी सफिया आतंकवादियों के निशाने पर थी.

कंधार अपहरण के समय फारुख रॉ प्रमुख पर चीखे थे
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण की घटना के समय यात्रियों को मुक्त कराने के बदले तीन खूंखार आतंकवादियों को छोड़ने का फैसला होने के बाद एक बैठक में तत्कालीन रॉ प्रमुख ए एस दुलत पर चीख पड़े थे. दुलत ने आज इस वाकये को याद किया. उन्होंने कहा कि फारुख को लगा कि केंद्र सरकार का फैसला एक ‘गलती’ है और वह इस्तीफे के इरादे से राज्यपाल गिरीश चंदर सक्सेना के साथ बैठक के लिए पहुंचे थे, हालांकि राज्यपाल ने उन्हें शांत कराया.

Advertisement

हाइजेक में CMG से हुई गलती
दुलत ने बताया, 'जब 24 दिसंबर को विमान का अपहरण हुआ तो आपदा प्रबंधन समूह (CMG) की ओर से उस वक्त गड़बड़ी हुई जब विमान को अमृतसर उतरने पर नहीं रोका गया. उन्होंने कहा, ‘कोई फैसला नहीं लेना चाह रहा था और इस असमंजस में पंजाब पुलिस के पास कोई दिशानिर्देश नहीं पहुंचाया गया. वे बहस करते रहे और विमान उड़ गया.’

पूर्व रॉ प्रमुख ने कहा कि सीएमजी ने 155 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को मुक्त करने की एवज में तीन आतंकवादियों को छोड़ने पर सहमति दी और फिर आठ दिनों के अपहरण संकट का अंत हुआ. जिन तीन आतंकवादियों को छोड़ा गया उनमें से दो मुश्ताक लतराम और मौलाना मसूद अजहर जम्मू-कश्मीर की जेल में बंद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement