Advertisement

पूर्व पीएम वाजपेयी की छोटी बहन कमला दीक्षित का आगरा में निधन

चार महीने तक बिस्तर पर बीमार रहने के बाद कमला ने बीती रात दुनिया से विदा ले ली. कमला सात भाई बहनों में पांचवें नंबर की थीं और वाजपेयी चौथे नंबर के है. कमला के जाने से उनका पूरा परिवार शोक में है.

लव रघुवंशी
  • आगरा,
  • 27 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छोटी बहन कमला दीक्षित का गुरुवार रात 11 बजकर 55 मिनट पर आगरा में निधन हो गया. वो 87 वर्ष की थीं. अटल बिहारी वाजपेयी और कमला दीक्षित एक ही तरह की बीमारी के शिकार थे.

चार महीने तक बिस्तर पर बीमार रहने के बाद कमला ने बीती रात दुनिया से विदा ले ली. कमला सात भाई बहनों में पांचवें नंबर की थीं और वाजपेयी चौथे नंबर के है. कमला के जाने से उनका पूरा परिवार शोक में है.

कमला जी पिछली 24 जुलाई से अचानक ब्लड प्रेशर हाई होने से पैरालाइसिस अटैक से पीड़ित थीं. वो ना बोल पा रहीं थीं और  ना चल पा रहीं थी. बिस्तर पर लगभग पांच छह महीने रही और गुरुवार रात को आखिरी सांस ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement