Advertisement

सेल्फी के चक्कर में फिसला पांव, हारवेस्टिंग प्लांट में डूबने से नेशनल एथलीट पूजा कुमारी की मौत

स्टीपल चेज की ख‍िलाड़ी पूजा कुमारी के लिए सेल्फी लेना जानलेवा साबित हुआ. शनिवार को भोपाल में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कैंपस सेल्फी लेते हुए बैलेंस बिगड़ने के बाद वे फिश हारवेस्टिंग प्लांट में डूब गई थी. डूबने से उनकी मौत हो गई.

स्टीपल चेज की ख‍िलाड़ी पूजा कुमारी के लिए सेल्फी लेना जानलेवा साबित हुआ. स्टीपल चेज की ख‍िलाड़ी पूजा कुमारी के लिए सेल्फी लेना जानलेवा साबित हुआ.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 31 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

स्टीपल चेज की ख‍िलाड़ी पूजा कुमारी के लिए सेल्फी लेना जानलेवा साबित हुआ. शनिवार को भोपाल में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कैंपस सेल्फी लेते हुए बैलेंस बिगड़ने के बाद वे फिश हारवेस्टिंग प्लांट में डूब गई थी. डूबने से उनकी मौत हो गई.

पूजा कुमारी अपने दो साथी खिलाड़ियों के साथ साई कैंपस में बने फिश हारवेस्टिंग प्लांट के पास खड़े होकर सेल्फी ले रही थी लेकिन बैलेंस बिगड़ने से पानी में गिर गई . एडिशनल एसपी जोन-1 राजेश चंदेल के मुताबिक पूजा पिछले तीन साल से साई कैंपस रातीबड़ में स्टीपल चेज की ट्रेनिंग ले रही थी.

Advertisement

पूजा कुमारी ने पिछले साल नेशनल चैम्पियनशिप में 2000 मीटर स्टीपल चेज में सिल्वर मेडल जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement