Advertisement

ATM से निकला 2000 का आधा नोट, देखकर लोग रह गए हैरान

जामिया इलाके में स्थित एटीएम से दस हजार रुपए निकाले लेकिन उसमें से 2000 का एक नोट ऐसा निकला जिसका आधा हिस्सा कागज का था और आधा हिस्सा असली नोट का था. नोट को देखकर पीड़ित ने कस्टमर केयर को कॉल किया लेकिन कस्टमर केयर से कोई आश्वासन न पाकर पीड़ित बैंक पहुंचा, तब बैंक वालों ने शिकायत दर्ज कर जांच की बात कही है.

दिल्ली के जामिया नगर इलाके की घटना दिल्ली के जामिया नगर इलाके की घटना
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

साउथ दिल्ली के जामिया नगर इलाके में उस समय उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक शख्स ने अपने अकाउंट से पैसे निकालने के लिए डीसीबी बैंक के एटीएम में पहुंचा लेकिन जब ATM से पैसे निकाला तो वह दंग रह गया. एटीएम से जो पैसे निकले उनमें से एक नोट ऐसा था जो कि 2000 का था उसमें आधा नोट तो असली था लेकिन आधे में कागज का हिस्सा चिपका हुआ था.

Advertisement

शादाब चौधरी नाम के शख्स जो आज करीब 12:00 बजे के करीब अपने यस बैंक के अकाउंट से पैसे निकालने के लिए डीसीबी बैंक के एटीएम पहुंचे थे. उन्होंने जामिया इलाके में स्थित एटीएम से दस हजार रुपए निकाले लेकिन उसमें से 2000 का एक नोट ऐसा निकला जिसका आधा हिस्सा कागज का था और आधा हिस्सा असली नोट का था. नोट को देखकर पीड़ित ने कस्टमर केयर को कॉल किया लेकिन कस्टमर केयर से कोई आश्वासन न पाकर पीड़ित बैंक पहुंचा, तब बैंक वालों ने शिकायत दर्ज कर जांच की बात कही है. पीड़ित ने पुलिस को इस बारे में शिकायत की है.

बैंक से ऐसे नोटों के निकलने की वजह से सवाल उठता है कि भष्टाचार जब बैंक से ही खत्म नहीं हो पा रहा तो आम जनता की परेशानी का हल कैसे होगा. नोटबंदी के वक्त कतारों में खड़ी रही जनता को सामने इस तरह की दिक्कतें आना आखिर कब खत्म होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement