Advertisement

इन ऐप्स के जरिए जानें किन एटीएम में है कैश और कौन से हैं खराब

घंटो भर लाइन में खड़े और आखिरकार बिना पैसे लिए निराश हो कर घर चले गए. इससे बचने के कुछ उपाय हम आपको बताते हैं. इसके लिए आपको स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत है. एंड्रॉयड यूज करते हैं तो आपको ऐप डाउनलोड करना होगा और आपका काम आसान हो जाएगा.

एटीएम में कैश है या नहीं ऐसे करें पता एटीएम में कैश है या नहीं ऐसे करें पता
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

500 और 1000 रुपये के नोट बैन होने के बाद बैंक और एटीएम के सामने लंबी कतार आप देख ही रहे होंगे. उम्मीद है आप इनका हिस्सा भी बने होंगे. एटीएम से कैश निकल जाए तो लगता है कोई अवॉर्ड जीत लिए, लेकिन अगर मशीन खराब हुई और कैश नहीं निकला तो आपकी हालत के बारे में हमें अंदाजा है.

घंटो भर लाइन में खड़े और आखिरकार बिना पैसे लिए निराश हो कर घर चले गए. इससे बचने के कुछ उपाय हम आपको बताते हैं. इसके लिए आपको स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत है. एंड्रॉयड यूज करते हैं तो आपको ऐप डाउनलोड करना होगा और आपका काम आसान हो जाएगा.

Advertisement

Walnut - यह एक ऐप है जिसके जरिए उन एटीएम का पताया लगाया जा सकता है जो काम कर रहे हों. इसके अलावा इसमें कई फीचर्स हैं जिसके जरिए आप रियल टाइम एटीएम में कैश की उपलब्धता के बारे में दूसरे को भी बता सकते हैं. इसके अलावा इसके जरिए आप अपने खर्चे का हिसाब भी रख सकते हैं. इस ऐप की एक वेबसाइट भी है atmsearch.in इसके जरिए भी कैश वाले एटीएम के बारे में पता लगा सकते हैं.

locATM - जैसा नाम वैसा काम. सोशल मीडिया साइड रेडिट के एक यूजर ने इस ऐप को बनाया है जिसे यूज करना काफी आसान है. यह क्राउड सोर्स्ड ऐप है और इसमें लोगों को बताने का ऑप्शन मिलता है कि किस एटीएम में कैश है ताकि दूसरे इससे फायदा उठा सकें.

Advertisement

Cashnocash - यह काफी की वेबसाइट है. इसकी खासियत यह है कि इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है. आपको करना बस इतना है कि अपने इलाके पिन कोड यहां दिए गए सर्च बॉक्स में दर्ज करना है. इसके बाद आपको उस इलाके के एटीएम की लिस्ट मिलेगी. यहां आपको यह भी दिखाया जाएगा कि किस एटीएम में कैश है और कौन से एटीएम खराब हैं.

CMS ATM Finder-  इसके बारे में हमने आपको पहले भी बताया है. एक बार फिर से बता दें कि CMS कंपनी भारत के 55 हजार एटीएम को मैनेज करती है. इसलिए इसकी वेबसाइट पर जाकर आप अपनी लोकेशन एंटर करके जानकारी हासिल कर सकते हैं. चूंकि ये कंपनी 55 हजार एटीएम को मैनेज करती है, इसलिए इसमें जानकारी भी लिमिटेड है.

सोशल मीडिया के जरिए- फेसबुक या ट्विटर का सहारा लेना होगा. सोशल मीडिया के जरिए आप हैशटैग working atms, atm with cash और Atms near you सर्च करें. इन हैशटैग पर लोग एटीएम में कैश होने की जानकारी रियल टाइम अपडेट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement