Advertisement

पाकिस्तान के पेशावर में पोलियो टीम पर हमला, एक महिला मरी, दूसरी घायल

पाकिस्तान के पेशावर इलाके के एक गांव में पोलियो ड्रॉप पिलाने गई टीम पर कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. टीम में शामिल एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बुरी तरह घायल हो गई.

पोलिया ड्राप पिलाती पोलियोकर्मी (फाइल फोटो) पोलिया ड्राप पिलाती पोलियोकर्मी (फाइल फोटो)
आज तक वेब ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 मई 2013,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

पाकिस्तान के पेशावर इलाके के एक गांव में पोलियो ड्रॉप पिलाने गई टीम पर कुछ बंदूकधारियों ने मंगलवार को हमला कर दिया. टीम में शामिल एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बुरी तरह घायल हो गई. इस सिलसिले में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना के बाद डब्ल्यूएचओ ने एंटी पोलियो एक्टिविटी रोकने का फैसला किया है.

Advertisement

घटना के बाद से स्वास्थकर्मी शहर के बाहरी इलाकों में जाने से घबरा रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक हमले के बाद शहर के किसी भी हिस्से में एक भी पोलियो टीम नहीं देखी गई.

हमला अभियान शुरू होने के पहले दिन ही हुआ. बताया जा रहा है कि पोलियो टीम के साथ सिक्युरिटी गार्ड नहीं थे. हालांकि अब स्थानीय प्रशासन ये भरोसा दिलाने में जुटा है कि आगे से हर टीम के साथ गार्ड तैनात किए जाएंगे. लेकिन इस फैसले का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि गार्ड तैनात होने पर यहां रहने वाले लोग भी हमले की चपेट में आ जाएंगे क्योंकि चरमपंथियों के लिए टीम की पहचान करना आसान रहेगा और हमले भी बहुतायत में होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement