Advertisement

अब आ गई ऑडी की सस्ती कार A3, कीमत 22.95 लाख से शुरू

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी सस्ती कार A3 पेश कर दी है. इसके निचले मॉडल की कीमत 22.95 लाख रुपये है जबकि सबसे महंगे मॉडल की 32.66 लाख रुपये.

ऑडी की नई कार ए3 हुई लॉन्‍च ऑडी की नई कार ए3 हुई लॉन्‍च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी सस्ती कार A3 पेश कर दी है. इसके निचले मॉडल की कीमत 22.95 लाख रुपये है जबकि सबसे महंगे मॉडल की 32.66 लाख रुपये.

कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है. कंपनी का कहना है कि यह शहरी ग्राहकों के लिए उपयुक्त प्रॉडक्ट है. कंपनी A3 से उन ग्राहकों को टारगेट कर रही है जो अपनी दूसरी कार खरीदना चाहते हैं. यह कार पेट्रोल तथा डीजल दोनों ही किस्म के इंजन के साथ उपलब्ध है.

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि कंपनी की डीजल कार का निचला मॉडल पेट्रोल कार के निचले मॉडल से कहीं सस्ता है. 2 लीटर इंजन वाली डीजल कार की कीमत 22.95 लाख रुपये है जबकि 1.8 लीटर इंजन वाले पेट्रोल मॉडल की 28.95 लाख रुपये है.

ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने बताया कि खुद कार चलाने वालों खासकर युवा वर्ग के लिए यह बेहतरीन पेशकश है. 2013 में ऑडी ने 10,000 से भी ज्यादा कारें बेचने का कीर्तिमान बनाया. इसके पहले किसी भी लग्जरी कार निर्माता ने यह आंकड़ा पार नहीं किया था. उस कीर्तिमान को बनाकर उसने भारत में मर्सिडीज बेंज को पछाड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement