Advertisement

खाने पीने की चीजें हुई महंगी, अगस्त में थोक महंगाई गिरकर हुई -4.95 फीसदी

दाल और प्याज के दाम ऊंचे रहने के बावजूद थोक महंगाई दर में गिरावट का रुझान लगातार 10वें महीने जारी रहा. अगस्त में सस्ते ईंधन और सब्जियों के मद्देनजर यह शून्य से 4.95 प्रतिशत नीचे के ऐतिहासिक स्तर पर आ गई. इससे आरबीआई पर ब्याज दरें घटाने का दबाव बढ़ेगा.

थोक महंगाई गिरकर हुई -4.95 फीसदी थोक महंगाई गिरकर हुई -4.95 फीसदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

दाल और प्याज के दाम ऊंचे रहने के बावजूद थोक महंगाई दर में गिरावट का रुझान लगातार 10वें महीने जारी रहा. अगस्त में सस्ते ईंधन और सब्जियों के मद्देनजर यह शून्य से 4.95 प्रतिशत नीचे के ऐतिहासिक स्तर पर आ गई. इससे आरबीआई पर ब्याज दरें घटाने का दबाव बढ़ेगा.

थोक महंगाई दर जुलाई में शून्य से 4.05 प्रतिशत नीचे थी. नवंबर 2014 से थोक महंगाई दर लगातार शून्य से नीचे बनी हुई है. अगस्त 2014 में यह 3.85 प्रतिशत थी. विष्लेशकों का ऐसा अनुमान था कि इस महीने यह दर 4.43 फीसदी रहेगी. लेकिन थोक महंगाई दर के ये आकड़े उम्मीद से ज्यादा कम हैं.

Advertisement

खाद्य महंगाई दर में बढ़ोतरी
अगस्त में खाद्य महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है. इसके चलते प्याज की महंगाई दर आसमान पर पहुंच कर 65.29 फीसदी पर गई है जो 0.49 फीसदी थी. वहीं दाल की कीमतों ने भी आसमान को छुआ है. अगस्त में दाल की महंगाई 36 फीसदी बढ़ी है.

अगस्त में WPI फ्यूल महंगाई दर 16.5 फीसदी हो गई है जो कि जुलाई में -12.81 फीसदी थी. इसके अलावा फूड महंगाई दर -1.13 फीसदी हो गई है जो जुलाई में ये -1.16 फीसदी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement