Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड केस : संजीव त्यागी और गौतम खेतान को मिली बेल

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार संजीव त्यागी और गौतम खेतान को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने इसके लिए दोनों ही आरोपियों को जमानत की ऐवज में 2-2 लाख रुपये का निजी मुचलका भरने का आदेश दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार संजीव त्यागी और गौतम खेतान को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने इसके लिए दोनों ही आरोपियों को जमानत की ऐवज में 2-2 लाख रुपये का निजी मुचलका भरने का आदेश दिया है.

इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों त्यागी और खेतान की न्यायिक हिरासत 13 जनवरी तक बढ़ा दी थी. इस मामले में गिरफ्तार पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन संजीव त्यागी और गौतम खेतान की जमानत पर फैसला 4 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया था.

Advertisement

सीबीआई ने त्यागी की जमानत का किया था विरोध
सीबीआई ने इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की जमानत का भी कोर्ट में कड़ा विरोध किया था. सीबीआई का कहना था कि ये एक बड़ी और अहम जांच है, जिसमें कई हाई रैंक लोगों की भूमिका की जांच जारी है. लिहाजा अगर त्यागी को ज़मानत दी गई, तो इससे जांच सीधे तौर पर प्रभावित होगी. अभी की जांच में त्यागी के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं, जिनसे घोटाले की कड़ियां जोड़ने में मदद मिलेगी. सीबीआई ने कहा कि मामले में आरोपियों के मीटिंग करने और उनकी जगहों को भी साबित करने वाले सबूत मिले हैं. इस जांच के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया जा सकता, क्योंकि अगर आरोपी को पता चल गया कि जांच किस दिशा में चल रही है और किससे पूछताछ होगी, कहां रेड होगी तो वो दूसरे लोगों को आगाह कर सकता है और वो लोग अहम सबूतों को नष्ट कर सकते हैं.

Advertisement

दस्तावेजों का हो रहा अनुवाद
सीबीआई ने कहा कि जांच एजेंसी मनी ट्रेल की जांच नहीं कर रही, बल्कि ये छानबीन कर रही है कि इस अपराध को किस तरीके से अंजाम दिया गया. इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे. इस मामले में सीबीआई व्यवस्थित ढंग से जांच को आगे बढ़ा रही है. जल्दबाजी में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. यह जांच इटली और 8 देशों तक पहुंची है, जिसमें लाखों दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. 70 फीसदी दस्तावेज इटेलियन भाषा के हैं, जिनका अनुवाद किया जा रहा है. हालांकि कोर्ट ने पूछा कि जांच पूरी होने में कितना वक्त लगेगा, तो सीबीआई की ओर से ASG तुषार मेहता ने कहा कि वक्त के बारे में अभी नहीं बताया जा सकता है.

गौरतलब है कि फरवरी, 2010 में केंद्र की तत्कालीन यूपीए सरकार ने भारतीय वायुसेना के लिए ब्रिटेन की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 3600 करोड़ रुपये में 12 एडब्ल्यू101 हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था. त्यागी समेत इन लोगों पर इस सौदे में कथित रूप से हुई गड़बड़ी में शामिल होने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement