Advertisement

औरंगाबाद हिंसा: दंगाइयों के बीच नजर आए शिवसेना सांसद, VIDEO से खुलासा

औरंगाबाद के शागंज-चमन इलाके के इस दो मिनट 38 सेकेंड के वीडियो में सांसद चंद्रकांत खैरे दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह दंगे के अगले दिन शनिवार की सुबह का वीडियो है. चंद्रकांत खैरे के आस-पास पुलिस वाले भी हैं और दंगाई भी. चारों तरफ काफी अफरा-तफरी का माहौल है.

औरंगाबद हिंसा में शिवसेना सांसद की भूमिका पर उठे सवाल औरंगाबद हिंसा में शिवसेना सांसद की भूमिका पर उठे सवाल
पंकज खेळकर /आशुतोष कुमार मौर्य
  • औरंगाबाद (महाराष्ट्र),
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बीते शुक्रवार की रात दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा में चौंकाने वाली बात सामने आई है. उपद्रव के दौरान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें क्षेत्र के शिवसेना सांसद चंद्रकांत खैरे खड़े नजर आ रहे हैं.

औरंगाबाद के शागंज-चमन इलाके के इस दो मिनट 38 सेकेंड के वीडियो में सांसद चंद्रकांत खैरे दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह दंगे के अगले दिन शनिवार की सुबह का वीडियो है. चंद्रकांत खैरे के आस-पास पुलिस वाले भी हैं और दंगाई भी. चारों तरफ काफी अफरा-तफरी का माहौल है.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि चंद्रकांत खैरे वहां मुकदर्शक बने खड़े हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद दंगों में उनकी भूमिका को भी लेकर सवाल उठ रहे हैं कि सांसद आखिर दंगों के दौरान वहां क्या कर रहे थे. या चंद्रकांत खैरे ने दंगाइयों को रोकने की अपील क्यों नहीं की.

पुलिस वालों की मिलीभगत वाला वीडियो भी आया सामने

इस बीच औरंगाबाद हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ पुलिस वाले दंगाइयों के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस के मौजूद होने के बावजूद दंगाई गाड़ियों को आग के हवाले कर देते हैं.

इस नए वीडियो के सामने आऩे के बाद सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या यह पूरा दंगा पुलिस की शह पर अंजाम दिया गया. यह वीडियो दंगे वाली रात का है. बताया जा रहा है कि वीडियो राजा बाज़ार इलाके का है.

Advertisement

वीडियो में भारी संख्या में पुलिस के जवान गश्त करते दिख रहे हैं. लेकिन वीडियो में पुलिस के साथ दंगाई भी नजर आ रहे हैं जो उन पुलिस वालों से बात कर रहे हैं. कुछ दूर तक ये दंगाई पुलिस के साथ भी चलते हैं. लेकिन चंद सेकेंड के बाद दंगाई लौटते हैं और आगजनी शुरू कर देते हैं.

औरंगाबाद के MIM के विधायक ने वहीं आरोप लगाया है कि वीडियो में पुलिस वाले दंगाइयों से हाथ मिलाते और दंगा फैलाने में उनकी मदद करते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए.

औरंगाबाद के इन नए वीडियोज के सामने आने के बाद औरंगाबाद के कमिश्नर इंचार्ज स्पेशल IG मिलिंद भरांबे ने कहा है कि सभी सीसीटीवी क्लिप्स की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement