Advertisement

स्लेजिंग से टीम को जीत मिले तो दिक्कत नहीं: स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने कहा कि हर खिलाड़ी वैसे ही खेलेगा, जैसे वो खेलना चाहता है, अगर स्लेजिंग करने से टीम को मदद मिलती है तो वह खिलाड़ियों को रोकेंगे नहीं.

कंगारुओं की हुंकार कंगारुओं की हुंकार
संदीप कुमार सिंह
  • पुणे,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

भारत दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दौरा शुरू होने से पहले ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वह अपनी टीम के खिलाड़ियों को स्लेजिंग करने से रोकेंगे नहीं, वह उनकी मर्जी है कि कैसे खेलना चाहते हैं.

स्टीव स्मिथ ने कहा कि हर खिलाड़ी वैसे ही खेलेगा, जैसे वो खेलना चाहता है, अगर स्लेजिंग करने से टीम को मदद मिलती है तो वह खिलाड़ियों को रोकेंगे नहीं.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच स्लेजिंग को लेकर कई किस्से मशहूर हैं. जिसमें हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स से जुड़ा विवाद काफी चर्चा में रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी है, पहला टेस्ट 23 फरवरी से पुणे में शुरू होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement