Advertisement

लंका से जीता ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट सीरीज पर 3-0 से कब्जा

माइकल हसी ने ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका पर तीसरे और अंतिम टेस्ट में पांच विकेट की जीत दिलाते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा और साथ ही मेजबान टीम को तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीनस्वीप करने में भी मदद की.

ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 06 जनवरी 2013,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

माइकल हसी ने ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका पर तीसरे और अंतिम टेस्ट में पांच विकेट की जीत दिलाते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा और साथ ही मेजबान टीम को तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीनस्वीप करने में भी मदद की.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हसी ने नाबाद 27 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के 141 रन के लक्ष्य को पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. विजयी रन बनाने वाले मिशेल जॉनसन एक रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

अंतिम दिन स्पिन गेंदबाजों को मदद कर रही पिच पर बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने 47 रन पर तीन विकेट चटकाए.

मैच में सात विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड को मैन ऑफ द मैच जबकि कप्तान माइकल क्लार्क को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

इससे पहले अंपायरों ने दर्शकों को हैरानी में डाल दिया जब उन्होंने उस समय चाय का विश्राम लिया जब ऑस्ट्रेलिया जीत से सिर्फ पांच रन दूर था.

सुबह श्रीलंका की टीम 278 रन पर ऑल आउट हो गई. दिनेश चांदीमल ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलते हुए 106 गेंद में 11 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement