Advertisement

भारत के खिलाफ हमारा पलड़ा भारी: हेजलवुड

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन भारत के साथ सिडनी में होने वाले मुकाबले को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बयानों के जरिए टीम इंडिया पर मानसिक दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल में भारत के खिलाफ सीरीज में अपराजित रही थी और इस लिहाज से उनकी टीम का पलड़ा भारी है.

जोश हेजलवुड जोश हेजलवुड
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 21 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन भारत के साथ सिडनी में होने वाले मुकाबले को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बयानों के जरिए टीम इंडिया पर मानसिक दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल में भारत के खिलाफ सीरीज में अपराजित रही थी और इस लिहाज से उनकी टीम का पलड़ा भारी है.

Advertisement

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गई ट्राई सीरीज में भी भारतीय टीम कोई मैच नहीं जीत पाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच में भी भारत को 106 रनों से हराया था.

हेजलवुड ने कहा, 'हमने हाल में भारत के खिलाफ कई मैच खेले हैं और मैं कह सकता हूं कि पलड़ा हमारा भारी है.' हेजलवुड ने पाकिस्तान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चार विकेट हासिल किए थे और वो मैन ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने उम्मीद जताई कि चयनकर्ता सेमीफाइनल के लिए टीम चुनने से पहले उनके इस प्रदर्शन पर जरूर गौर करेंगे.

हेजलवुड ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि कई बार हालात हमें पता नहीं होते. हो सकता है कि सिडनी में पिच सूखी हो और स्पिनरों के लिए मददगार हो.' माना जा रहा है कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम स्पिनर जेवियर डोहार्टी को मौका दे सकती है.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement