Advertisement

इंडोनेशिया में दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को दी गई फांसी, एबॉट ने राजदूत को वापस बुलाया

इंडोनेशिया ने दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना करार देते हुए मौत की सजा दे दी. इसके फौरन बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए वहां से अपना राजदूत बुला लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

इंडोनेशिया ने दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना करार देते हुए मौत की सजा दे दी. ऑस्ट्रेलियाई नागरिक एम. सुकुमारन और एंड्रियू चान को हेरोइन तस्करी गिरोह ‘बाली नाइन’ का सरगना करार देते हुए बुधवार की सुबह नुसाकामबंगन के अतिसुरक्षित जेल में उन्हें मृत्युदंड दिया गया. इसके फौरन बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए वहां से अपना राजदूत बुला लिया है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा, ‘पिछले कुछ घंटों के दौरान जो कुछ हुआ उससे जकार्ता के साथ संबंधों को धक्का लगा है.’ एबॉट ने संवाददातओं से कहा, ‘हम इंडोनेशिया की संप्रभुता का सम्मान करते हैं लेकिन जो हुआ है हम उस पर दुखी हैं और यह ऐसा नहीं है जो हमेशा होता हो.’

उन्होंने कहा, ‘इस वजह से चान और सुकुमारन के परिवारों के प्रति शिष्टाचार के तहत हमारे दूत मशविरा के लिए बुलाए जाएंगे.’

- इनपुट एजेंसी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement