Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु और विशाखापत्तनम टी-20 मैचों की तारीख बदली

Australia tour of India: कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने सुरक्षा कारणों से 24 फरवरी को सीरीज के पहले टी-20 मैच की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी.

Dates of Bengaluru and Visakhapatnam T20s swapped Dates of Bengaluru and Visakhapatnam T20s swapped
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने भारत दौरे की शुरुआत 24 फरवरी को विशाखापत्तनम में टी-20 मैच से करेगी जो पहले बेंगलुरु में खेला जाना था. बेंगलुरु अब 27 फरवरी को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा जो पहले विशाखापत्तनम में खेला जाना था. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने सुरक्षा कारणों से 24 फरवरी को सीरीज के पहले मैच की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी.

Advertisement

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने BCCI से तारीख बदलने की गुजारिश की थी जिसे प्रशासकों की समिति (COA) के सदस्य विनोद राय और डायना इडुल्जी ने मान लिया. बेंगलुरु में 24 फरवरी को ‘एयरो इंडिया शो’ का आयोजन होना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.

वेलिंग्टन में भारत का रिकॉर्ड डरावना, 16 साल पहले मिली थी इकलौती जीत

इस कार्यक्रम की वजह से पुलिस अधिकारियों ने केएससीए को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताई. केएससीए ने बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को इसके बारे में लिखा जिसे उन्होंने सीओए के पास भेज दिया.

सीओए प्रमुख राय ने पीटीआई से कहा, ‘यह एक वास्तविक कारण है, जिससे केएससीए उक्त तिथि (24 फरवरी) को मैच आयोजित नहीं कर सकता था. कार्यवाहक सचिव ने मुझे विशाखापत्तनम टी-20 अंतराष्ट्रीय के साथ तारीखों की अदला-बदली के लिए अनुरोध भेजा था, जिसे मैंने स्वीकृति दे दी है.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन सप्ताह के दौरे पर दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय और पांच वनडे मैच खेलेगी. वनडे मैच हैदराबाद (दो मार्च), नागपुर (पांच मार्च), रांची (आठ मार्च), मोहाली (10 मार्च) और नई दिल्ली (13 मार्च) में होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement