Advertisement

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा चैलेंजिंगः सुनील गावस्कर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी चैलेंजिंग होगा और इससे मौजूदा चैंपियन को वर्ल्ड कप की अच्छी तैयारी करने का मौका मिलेगा.

सुनील गावस्कर सुनील गावस्कर
aajtak.in
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 12 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी चैलेंजिंग होगा और इससे मौजूदा चैंपियन को वर्ल्ड कप की अच्छी तैयारी करने का मौका मिलेगा.

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा और उसके बाद ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगा, जिसमें तीसरी टीम इंग्लैंड की होगी. इस दौरे के खत्म होने के दो सप्ताह बाद टीम इंडिया फिर से वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी.

Advertisement

गावस्कर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई दौरा भारत के लिए मुश्किल भरा होगा. उन्हें वास्तव में कड़ी चुनौती मिलेगी लेकिन इससे टीम को वर्ल्ड कप से पहले अच्छी तैयारी का मौका मिलेगा.' गावस्कर ने सचिन तेंदुलकर की हाल में जारी किताब में पूर्व कोच ग्रेग चैपल पर लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

इनपुटः भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement