Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बाउंसर से बुरी तरह घायल, अस्पताल पहुंचा

ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए बल्लेबाज फिल ह्यूजेस को इतनी तेज गेंद लगी कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. वह शेफील्ड शील्ड क्रिकेट एक मैच में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेल रहे थे.

फिल ह्यूजेस फिल ह्यूजेस
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 25 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए बल्लेबाज फिल ह्यूजेस को इतनी तेज गेंद लगी कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. वह शेफील्ड शील्ड क्रिकेट एक मैच में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेल रहे थे.

फिल 63 रनों पर खेल रहे थे कि प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदेबाज शॉन अबॉट ने एक बाउंसर पटकी. फिल उसे पढ़ नहीं पाए और गेंद मारने के लिए आगे आ गए जो सीधी उनके सिर में लगी. गेंद लगते ही वह एक सेकेंड तक वहीं खड़े रहे और फिर मुंह के बल गिर गए. वहां खड़े अंपायरों और खिलाड़ियों ने तुरंत मेडिकल सहायता की गुहार लगाई. मेडिकल टीम के आने के साथ ही अंपायर ने टी टाइम घोषित कर दिया. मेडिकल टीम ने फिल को स्ट्रेचर पर उठाकर एंबुलेंस में चढ़ा दिया.

Advertisement

फिल को एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर उनका चेक अप कर रहे हैं. अंपायरों ने आदेश दिया कि इस घटना की कोई फोटो नहीं खींची जाए.

फिल बढ़िया फॉर्म में हैं ओर इस बात की संभावना थी कि उन्हें माइकल क्लार्क की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में रखा जाता. क्लार्क की तरह वह भी चौथे नंबर पर खेलते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन में अगले हफ्ते खेलने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement