Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच पद से इस्तीफा देंगे डेरेन लीमैन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, 'लीमैन ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ अपने करार को नहीं बढ़ाना चाहते हैं. इस कारण अगली एशेज सीरीज के बाद 2019 में वह कोच पद छोड़ देंगे.'

स्मिथ और लीमैन स्मिथ और लीमैन
विश्व मोहन मिश्र
  • मेलबर्न,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच डैरन लीमैन 2019 में अगली एशेज सीरीज के बाद कोच पद को छोड़ देंगे. 2019 में लीमैन का ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ करार समाप्त हो जाएगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'लीमैन ने इस बात की पुष्टि की है कि वह टीम के साथ अपने करार को नहीं बढ़ाना चाहते हैं. इस कारण अगली एशेज सीरीज के बाद 2019 में वह कोच पद छोड़ देंगे.'

Advertisement

क्रिसमस पर वीरू, गब्बर और गेल ने इस अंदाज में फैंस को दी बधाई

ऑस्ट्रेलिया के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर 47 वर्षीय लीमैन ने 27 टेस्ट और 117 वनडे मैच खेले. इसके बाद उन्हें 2013 में कोच पद पर नियुक्त किया गया. पिछले साल उन्होंने टीम के साथ करार को बढ़ाया था, जिसके तहत वह 2019 तक वह कोच के रूप में सेवा देते रहेंगे.

एजेंसी के मुताबिक लीमैन ने कहा, 'यहीं तक टीम के साथ मेरा सफर होगा. इसमें काफी समय भी लगेगा और काफी यात्रा भी करनी पड़ेगी.' उन्होंने कहा, 'मैंने इस पद पर अपने किरदार का काफी आनंद लिया और मुझे यह पसंद है. हम उस स्थिति में पहुंचने के बाद देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं?'

डिविलियर्स बोले- टीम इंडिया और कोहली साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने की कोशिश करेंगे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement