Advertisement

काम नहीं आई माफी, स्मिथ और वॉर्नर को ले डूबा बॉल टेंपरिंग विवाद

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उपकप्तान डेविड वॉर्नर को भी उनके पद से हाथ धोना प़ड़ा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से कहा था कि स्टीव स्मिथ को टीम की कप्तानी से हटा दिया जाए.

कप्तान स्टीव स्मिथ कप्तान स्टीव स्मिथ
तरुण वर्मा
  • केपटाउन,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उपकप्तान डेविड वॉर्नर को भी उनके पद से हाथ धोना पड़ा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से कहा था कि स्टीव स्मिथ को टीम की कप्तानी से हटा दिया जाए.

बता दें कि केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरन बेनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए. बेनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपने ट्राउजर से पीले रंग की चीज निकालते देखा गया. इस घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टेंपरिंग की बात मानी है.

Advertisement

एक तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बॉल टेंपरिंग के इस मामले की पूरी जांच करेगा, जबकि दूसरी तरफ इस घटना के कुछ ही घंटे बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने सीए से स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटाने के लिए कहा दिया.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने भी इस घटना को 'चौंकाने वाला और निराशाजनक बताया. टर्नबुल ने कहा, 'हम सभी सुबह-सुबह दक्षिण अफ्रीका की खबरों से निराश हुए. यह पूरी तरह से विश्वास से परे लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम धोखाधड़ी में शामिल थी.'

टर्नबुल ने कहा,  'यह पूरे देश के लिए और जो बैगी ग्रीन को पहनते हैं उनके लिए शर्मिंदा करने वाली घटना है. यह गलत है और मैं जल्द ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्णायक कार्रवाई करने की आशा करता हूं.'

ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने स्मिथ की इस हरकत पर दुख प्रकट करते हुए इसे शर्मनाक घटना करार दिया है, टर्नबुल ने इस मामले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन डेविड पीवर से भी बात की है. उन्होंने कहा कि,  'मैंने उन्हें बता दिया है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की इस हरकत पर कड़ी कार्रवाई करें.'

Advertisement

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स कमीशन ने कप्तान के साथ साथ टीम के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की बात कही. ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स कमीशन का कहना है कि, 'खिलाड़ी जब खेल रहे होते हैं तो वो अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे में वो मैदान पर कोई भी गलत हरकत जानबूझ कर करते हैं तो इससे देश की बदनामी होती है. जो कुछ भी मैदान पर घटा उसके खिलाफ हम स्मिथ और पूरी टीम पर जल्द ही एक्शन लेंगे.'

बॉल टेंपरिंग की बात पहले से जानते थे स्मिथ, बोले- आगे से ऐसा नहीं होगा

बता दें कि  क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के मुताबिक बेनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपनी पैंट से कोई पीले रंग की वस्तु निकालते हुए देखा गया था. इसके बाद अंपायरों ने उनसे पूछा था कि उनकी जेब में वो क्या था. वीडियो में दिखाया गया है कि बेनक्रॉफ्ट गेंद पर कुछ लगा रहे हैं और उसे फिर वापस अपनी जेब में रख रहे हैं, बेनक्रॉफ्ट ने माना है कि वो पीले रंग का टेप था.

इसके लिए आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी माफी मांगी है. उन्होंने कहा है "हमने इसके बारे में बात की और सोचा था कि इससे हमें फायदा होगा, नेतृत्व इसके बारे में जानता था. मुझे इस पर बिल्कुल भी गर्व नहीं है." उन्होंने कहा, "प्रशिक्षक इसमें शामिल नहीं हैं, मेरी कप्तानी में यह दोबारा नहीं होगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement