Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची सेरेना

अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने क्वार्टरफाइनल मैच में मारिया शारापोवा को हराया.

सेरेना विलियम्स सेरेना विलियम्स
प्रियंका झा
  • मेलबर्न,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मारिया शारापोवा को 6-4, 6-1 से मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. यह विलियम्स और शारापोवा की 21वीं भिड़ंत थी और विलियम्स की यह 18वीं जीत है.

छह बार जीत चुकी हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन
अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना छह बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुकीं हैं. क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद विलियम्स ने कहा कि काफी उतार-चढ़ाव के बावजूद यह मैच संघर्षपूर्ण था. विलियम्स के मुताबिक यह काफी अच्छा मैच था.

Advertisement

अब विलियम्स का टूर्नामेंट में अगला मुकाबला गुरुवार को सेमीफाइनल में पौलेंड की एग्निएस्का राडवांस्का से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement