Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा अगले महीने, पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी. इस दौरे की शुरुआत 4 सितंबर से होगी.

England vs Australia (Getty) England vs Australia (Getty)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 14 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी. इस दौरे की शुरुआत 4 सितंबर से होगी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की.

टी-20 सीरीज के मैच 4, 6 और 8 सितंबर को खेले जाएंगे. ये सभी मैच साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में होंगे, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के मैच 11, 13, और 16 सितंबर को होंगे.

Advertisement

ईसीबी ने बताया, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन पहुंचेगी. वह पहले डर्बीशायर आएगी और फिर यहां से साउथेम्प्टन के एजेस बाउल जाएगी. टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम आपस में 50 ओवरों का अभ्यास मैच खेलेगी. साथ ही तीन टी-20 अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें .... सचिन की मैनचेस्टर में पहली सेंचुरी और मुंबई में शुरू हुई 'लव स्टोरी'

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, 'हम खिलाड़ियों, स्टाफ और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रशासकों के ऋणी हैं कि उन्होंने इस टूर के लिए हामी भरी.' उन्होंने कहा, 'इस देश में क्रिकेट आयोजित करने को लेकर उनका सहयोग काफी अहम था. इससे इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को बेहद जरूरी वित्तीय मदद मिलेगी.'

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, 'यह जरूरी है कि इस मुश्किल समय में हम क्रिकेट को जारी रखने के लिए वो सब करें जो कर सकते हैं. हम दोबारा मैदान पर लौटने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. हमारे सामने विश्व कप, टेस्ट सीरीज, भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीजों के अलावा एशेज सीरीज से पहले बड़ा काम है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement