Advertisement

पेरिस और मुंबई हमलों के बीच लिंक तलाश रहा ऑस्ट्रिया

साल्जबर्ग में अभियोजकों ने कहा, 'इस संबंध में मिले सुरागों की जांच की जा रही है.'

स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • विएना,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

ऑस्ट्रियाई अभियोजकों ने सोमवार को कहा कि वे साल्जबर्ग में गिरफ्तार किए गए एक पाकिस्तानी व्यक्ति को लेकर पेरिस हमलों और मुंबई हमलों के बीच संभावित संपर्क की जांच कर रहे हैं.

साल्जबर्ग में अभियोजकों ने कहा, 'इस संबंध में मिले सुरागों की जांच की जा रही है.' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि साल्जबर्ग में दिसंबर में हिरासत में लिए गए पाकिस्तानी संदिग्ध की पहचान की पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement

एक बयान में कहा गया, 'इस सवाल पर और अन्य मुद्दों पर व्यापक जांच जारी है. लोक अभियोजक कार्यालय दिसंबर 2015 से इस बारे में पाकिस्तान से सूचना मिलने का इंतजार कर रहा है.' पेरिस में एक सूत्र और 'संडे टाइम्स' ने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति को पाकिस्तान के चरमपंथी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और लश्कर-ए-झांग्वी संगठनों के लिए बम बनाने वाला व्यक्ति माना जाता है.

भारत लश्कर-ए-तैयबा को 2008 के मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार मानता है, जिनमें 166 लोग मारे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement