Advertisement

ड्राइवर को ऑटो में मिली सोने की चूडि़यां, पुलिस को लौटाईं

चेन्नई में एक 58 वर्षीय ऑटो चालक ने ईमानदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए वह पर्स पुलिस को सौंप दिया, जो गलती से किसी सवारी ने उनके ऑटो में छोड़ दिया था. इस पर्स में दो सोने की चूडि़यां भी थीं.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 18 जून 2015,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

चेन्नई में एक 58 वर्षीय ऑटो चालक ने ईमानदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए वह पर्स पुलिस को सौंप दिया, जो गलती से किसी सवारी ने उनके ऑटो में छोड़ दिया था. इस पर्स में दो सोने की चूडि़यां भी थीं.

पुलिस को दी पर्स की जानकारी
बी चंद्रन नाम के इस ड्राइवर को जब पर्स मिला तो उन्होंने इसके बारे में पुलिस को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन्हें यह नहीं पता कि किस सवारी का यह पर्स छूटा क्योंकि इसके मिलने से पहले पांच सवारियों ने उनके ऑटो में सफर किया था.

Advertisement

मन में नहीं आया लालच
बतौर चंद्रन, जब यह पर्स मिला तो पूरे दिन बसंत नगर टर्मिनस पर इंतजार करता रहा कि कोई इसे वापस लेने आएगा. सभी को पता है कि मैं इसी ऑटो स्टैंड पर रहता हूं. उन्होंने कहा कि उनके दोनों बच्चे पढ़े-लिखें हैं और अच्छा कमाते हैं इसलिए उनके मन में गलत तरीके से पैसा कमाने का लालच नहीं आया.

पुलिस को है पर्स के मालिक का इंतजार
शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन के एक इंस्पेक्टर ने कहा कि इस पर्स के बारे में कंट्रोल रूम को सूचित कर चुके हैं, लेकिन इसे लेने अभी तक कोई नहीं आया. जो भी शख्स पर्याप्त दस्तावेज के साथ इस पर दावा साबित कर देगा, वह सोने की चूडि़यां कभी भी ले जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement