Advertisement

ऑटो एक्सपो 2018: Aprilia SR 125 भारत में लॉन्च

Aprilia ने भारत में SR 125 को Auto Expo 2018 के दौरान लॉन्च कर दिया है. भारत में इसकी कीमत 63,310 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी गई है. ये कंपनी की तरफ से भारत में पहली 125cc स्कूटर है. डिजाइन और स्टाइल की बात करें तो ये काफी हद तक SR 150 से मिलता जुलता है.

Aprilia SR 125 Aprilia SR 125
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

Aprilia ने भारत में SR 125 को Auto Expo 2018 के दौरान लॉन्च कर दिया है. भारत में इसकी कीमत 63,310 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी गई है. ये कंपनी की तरफ से भारत में पहली 125cc स्कूटर है. डिजाइन और स्टाइल की बात करें तो ये काफी हद तक SR 150 से मिलता जुलता है.

SR 125, Vespa 125 में दिए गए इंजन का ही उपयोग करता है जो 10Bhp का पिक पावर और  10.6Nm का पिक टॉर्क पैदा करता है. SR 125 की कीमत  SR 150 के मुकाबले  करीब 3,000 रुपये कम है और इसकी ईंधन क्षमता थोड़ी बेहतर है.

Advertisement

नए Aprilia SR 125 में 14-इंच व्हील और एक्सटीरियर में नया कलर स्किम दिया गया है. Piaggio के इस नए स्कूटर को ग्राहक देशभर में Aprilia डीलरशिप से खरीद पाएंगे. भारतीय बाजार में SR 125 का मुकाबला हाल में लॉन्च हुए TVS NTorq 125, Honda Grazia और  Suzuki Access से रहेगा.

इसके साथ ही कंपनी ने ऑटो एक्सपो में Aprilia Storm को भी पेश किया. जो युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया एक स्पोर्टी वर्जन स्कूटर है. इसमें भी Aprilia SR 125 वाला ही इंजन दिया गया है. इसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement