Advertisement

अब भारतीय बाजार में नजर आएगी इस अमेरिकी कंपनी की बाइक्स

अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी Cleveland CycleWerks ने ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान भारतीय बाजार में अपने कदम रखे हैं. कंपनी ने भारत में अपने 2 मोटरसाइकल Ace और Misift को लॉन्च किया है. कंपनी ने अमेरिका में 2009 में अपना काम शुरू किया था.

फोटो क्रेडिट- Cleveland Cyclewerks फोटो क्रेडिट- Cleveland Cyclewerks
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी Cleveland CycleWerks ने ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान भारतीय बाजार में अपने कदम रखे हैं. कंपनी ने भारत में अपने 2 मोटरसाइकल Ace और Misift को लॉन्च किया है. कंपनी ने अमेरिका में 2009 में अपना काम शुरू किया था.

भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी का लक्ष्य 2019 तक करीब पांच हजार यूनिट्स बेचने की है. कंपनी ने रेट्रो स्टाइल के मोटरसाइकलों को यहां उतारने के लिए लईश मैडिसन मोटर वर्क्स के साथ हाथ मिलाया है. लईश मैडिसन मोटर वर्क्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणव टी. देसाई ने इस मौके पर कहा, ‘हम 2019 तक कम से कम 5000 यूनिट्स बेचना चाह रहे हैं. हमारे पास पुणे में 35 हजार यूनिट्स की क्षमता वाला प्लान्ट है.’

Advertisement

बाजार में हिस्सेदारी के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस समय इसके बारे में कुछ भी अनुमान व्यक्त कर पाना काफी मुश्किल है क्योंकि मोटरसाइकिल बाजार तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘हम बिक्री का प्रतिशत बढ़ाने पर ध्यान देंगे इससे आने वाले कुछ सालों में हमें स्वत: मदद मिलेगी.’

Ace श्रेणी के तहत तीन मॉडल Ace Deluxe , Ace Scrambler और Ace Cafe Racer उतारे गये हैं. इनमें 229cc का 4-स्ट्रोक इंजन है.  Misfit श्रेणी में जेन2 को उतारा गया है जिसमें 229cc का एयरकूल इंजन है जो 15.4 हार्सपावर की ताकत और 16 न्यूटन-मीटर तक का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. क्लीवलैंड के संस्थापक स्कॉट कोलोसिमो ने कहा, ‘भारत के उपभोक्ताओं, ट्रैफिक और सड़क की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये बाइक पेश किये गये हैं.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement