Advertisement

AutoExpo 2020: मंदी का असर! कई दिग्गज देसी-विदेशी कंपनियां इस बार ऑटो एक्सपो से गायब

Auto Expo 2020: इस बार कई दिग्गज देसी-विदेशी कंपनियां ऑटो एक्सपो से गायब हैं. आर्थ‍िक सुस्ती, ऊंची लागत और कमजोर मांग की वजह से ऑटो कंपनियां परेशान हैं, इसलिए उत्साह में कमी दिख रही है. हालांकि, चीन की कई नई कंपनियां इस बार ऑटो एक्सपो की शोभा बढ़ा रही हैं.

Auto Expo 2020: इस बार चीन-कोरिया की कई नई कंपनियों का जलवा दिख रहा है (फोटो: PTI) Auto Expo 2020: इस बार चीन-कोरिया की कई नई कंपनियों का जलवा दिख रहा है (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

  • ऑटो एक्सपो 2020 की शुरुआत गुरुवार को हुई

  • कई देसी-विदेशी ब्रांड ऑटो एक्सपो में नहीं दिखे

भारत में AutoExpo का 15वां संस्करण गुरुवार को शुरू हो गया. हर बार की तरह इस बार भी इसकी जबरदस्त चर्चा है, लेकिन पिछले करीब 18 महीने से ऑटो सेक्टर में जारी सुस्ती की वजह से कुछ फीकापन भी है. कई दिग्गज देसी-विदेशी कंपनियां इस बार नहीं दिख रही हैं.

Advertisement

इस बार कई प्रमुख कार और टू-व्हीलर कंपनियां ऑटो एक्सपो से गायब हैं. ऊंची लागत और कमजोर मांग की वजह से ऑटो कंपनियां परेशान हैं, इसलिए उत्साह में कमी दिख रही है. हालांकि, चीन की कई नई कंपनियां इस बार ऑटो एक्सपो की शोभा बढ़ा रही हैं.

ये दिग्गज गायब हैं

होंडा, बीएमडब्लू, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, टीवीएस मोटर जैसे बड़े नाम इस बार गायब हैं. यही नहीं भीड़ को आकर्ष‍ित करने वाले लक्जरी ब्रांड टोयोटा, जीप, लैंबरगिनी, पोर्श और वॉल्वो भी इस बार गायब हैं. इसी तरह अशोक लीलैंड जैसी कमर्श‍ियल कंपनियों ने भी इस बार एक्सपो में आने की इच्छा नहीं दिखाई.

एक्सपो में चीन की सबसे बड़ी एसयूवी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स ने अपने हैवल क्रॉसओवर्स और कई इलेक्ट्र‍िक ब्रांड का प्रदर्शन किया है. देश की बात करें तो टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों ने कई नए मॉडल उतारे हैं. टाटा मोटर्स ने सिएर ईवी कॉन्सेप्ट कार का प्रदर्शन किया है तो महिंद्रा ने eKUV100 कार का प्रदर्शन किया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: इकोनॉमी को बचाने के लिए थीं बड़ी उम्मीदें, क्या मोदी सरकार का बजट खरा उतर पाया?

पिछली बार ज्यादा कंपनियां आई थीं

साल 2018 के ऑटो एक्स्पो में 50 बड़ी ऑटो कंपनियों ने श‍िरकत किया था, लेकिन इस साल सिर्फ 30 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. वैसे कुल स्टार्टअप और एग्जिबिटर्स की संख्या करीब 90 है, जबकि पिछले बार 105 कंपनियां थीं. इस बार खास बात यह है कि करीब एक दर्जन स्टार्टअप दिख रहे हैं.

हालांकि इसके बावजूद लोगों में कितना उत्साह रहता है, यह 8 फरवरी को दिखेगा जब यह आम जनता के लिए खुलेगा. ऑटो एक्सपो गाड़‍ियों की लॉन्चिंग के लिए एक मुफीद जगह होती है, लेकिन अब कंपनियां जरूरत पड़ने पर अलग से लॉन्चिंग पर जोर दे रही हैं.

क्या है इस बार की थीम

इस बार ऑटो एक्सपो की थीम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी है और इसीलिए ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्र‍िक वाहन लॉन्च किए जा रहे हैं. पिछले ऑटो एक्सपो में 80 गाड़‍ियां लॉन्च हुई थीं, इस बार 70 गाड़‍ियां लॉन्च हो रही हैं. साल 2018 के ऑटो एक्सपो में कुल 6.05 लाख लोग आए थे.

इसे भी पढ़ें: दूसरे दिन ब्रेजा के पेट्रोल वर्जन और नई क्रेटा पर नजर

कब शुरु हुआ ऑटो एक्सपो

Advertisement

6 से 9  फरवरी तक दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटो कम्पोनेंट एक्सपो आयोजित हो रहा है. कम्पोनेंट एक्सपो की गुरुवार को शुरुआत हो चुकी है. इसके बाद से 7 से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा के ग्लोबल एक्सपो मार्ट में मोटर यानी वाहनों का एक्सपो है. जो 7 फरवरी को कारोबारियों के लिए रहेगा और 8 फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement