Advertisement

अब PF के पैसों की ना लें टेंशन, नौकरी बदलते ही अपने आप होगा ट्रांसफर

प्रॉविडेंट फंड के कमिश्नर वी पी जॉय ने कहा कि सितंबर से नौकरी बदलने पर आपका पीएफ अकाउंट अपने आप नई कंपनी को ट्रांसफर हो जाएगा.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
राहुल मिश्र
  • ,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

कर्मचारियों के लिए असामयिक रूप से प्रोविडेंट फण्ड खाता बंद होना एक बड़ी समस्या थी. अभी तक नौकरी बदलने पर कर्मचारी को अपना पीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए प्रॉविडेंट फंड अकाउंट का चक्कर लगाना पड़ता था और लंबा इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब नौकरी बदलने पर पुरानी कंपनी से एकत्र किया गया पीएफ पैसा अकाउंट सहित नई कंपनी के सुपुर्द हो जाएगी.

Advertisement

प्रॉविडेंट फंड के कमिश्नर वी पी जॉय ने कहा कि सितंबर से नौकरी बदलने पर आपका पीएफ अकाउंट अपने आप नई कंपनी को ट्रांसफर हो जाएगा.

साथ ही यह भी कहा कि जब भी किसी कि नौकरी बदलती हैं तब अनगिनत लोगों के खाते नौकरी बदलने से बंद हो जाते हैं जिससे कर्मचारियों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आमतौर पर कर्मचारियों को एक बार फिर अपना पीएफ खाता खुलवाना पड़ता था. हालांकि इस नई योजना के अंतर्गत आधार कार्ड को पीएफ खाते से जोड़ना ज़रूरी है.

वी पी जॉय ने कहा 'हम नहीं चाहते कि लोगों के खाते बंद हो और उन्हें खाता खुलवाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़े, अब से अकाउंट एक और स्थाई अकाउंट रहेगा नौकरी बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा'.

कई कंपनियों में किया काम तो लें UAN नंबर

Advertisement

UAN नंबर का फायदा यह है कि इससे आप अपने ईपीएफ नंबर का खुद से ऑपरेट कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर किसी अन्य बैंक खाते की तरह इस भविष्य निधि खाते से भी पैसे निकाल सकते हैं.

कैसे लें UAN नंबर

 -आप अपना UAN नंबर उस कंपनी से ले सकते हैं जहां आप नौकरी कर रहे हैं.

-नौकरी नहीं भी कर रहे हैं और योजना में शामिल होना चाहते हैं तो सीधे ईपीएफओ संस्था से इसे प्राप्त कर सकते हैं. 

कैसे करें UAN नंबर को AADHAR से लिंक (केवाईसी)

आप अपने मोबाइल नंबर को ईपीएफओ पर रजिस्टर करें. रजिस्टर करने के लिए कंपनी से मिला यूएएन नंबर देना होगा. ईपीएफओ की वेबसाइट पर दिए लिंक (www.epfindia.gov.in) या मोबाइल ऐप के जरिए आप अपना आधार नंबर डाल दें. इस प्रक्रिया को करने के एक हफ्ते के अंदर आपका UAN नंबर, AADHAR और मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा. इसके साथ ही आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर और पैन कार्ड भी देना होगा.

ये केवाईसी(KYC) जरूरी है

इस प्रक्रिया को पूरा करना आपके भविष्य निधि फंड के साथ खाते की केवाईसी है. आपकी पहचान आपके भविष्य निधि खाते के साथ हो जाएगा. अब आप इस खाते से पैसे निकालने और बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफ की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement