Advertisement

एवेंजर्स एंडगेम : दुनियाभर में धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन की कमाई 1400 करोड़

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक एवेंजर्स एंडगेम ने फर्स्ट डे शो में 216.6 मिलियन डॉलर यानि 1403 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जिसमें से 47.6 मिलियन डॉलर यानि 334 करोड़ रुपए की कमाई केवल चीन से हुई है. भारत में भी एवेंजर्स एंडगेम का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

एवेंजर्स एंडगेम पोस्टर एवेंजर्स एंडगेम पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

दुनियाभर में लंबे समय से एवेंजर्स एंडगेम का इंजतार हो रहा था. ये फिल्म भारत में शुक्रवार को रिलीज हो गई है. एंडगेम की पहले दिन की कमाई जबरदस्त बताई जा रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पहले दिन एंडगेम ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की.

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक एवेंजर्स एंडगेम ने फर्स्ट डे शो में 216.6 मिलियन डॉलर यानि 1403 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जिसमें से 47.6 मिलियन डॉलर यानि 334 करोड़ रुपए की कमाई केवल चीन से हुई है. भारत में भी एवेंजर्स एंडगेम का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. देशभर के सभी सिनेमाघरों में एवेंजर्स की सभी सीटें हाउसफुल हैं. अब तक बुक माई शो के जरिए 25 लाख से भी ज्यादा टिकट की बिक्री की जा चुकी है. भारत में पहले दिन एंडगेम की कमाई 45 करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है.  

Advertisement

बुक माई शो में यह पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म के लिए दो मिलियन टिकट की एडवांस सेल इतनी जल्दी हुई है. बुक माई शो के सीओओ, सिनेमाज आशीष सक्सेना ने IANS से कहा कि फैंस की मांग को पूरा करने के लिए सिनेमाघरों में हर संभव कोशिश की जा रही है, जिसमें पूरे हफ्ते की एडवांस बुकिंग भी शामिल है.

ट्रेड एनालिस्ट ने सीएनएन बिजनेस को बताया कि नॉर्थ अमेरिका में पहले वीकेंड में एवेंजर्स एंडगेम का 260 मिलियन डॉलर यानि 1823 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है. कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म 300 मिलियन डॉलर यानि 2104 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू सकती है.

बता दें कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के बैनर बनीं तले यह 22वीं फिल्म है जिसमें रॉबर्ट डॉनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रुफैलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहान्सन और ब्री लार्सन जैसे हॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं. फिल्म के ट्रेलर से लेकर हर पोस्टर को दर्शकों का जबरदस्त रिव्यू मिला है. इसमें 96 प्रतिशत रिव्यू रोटेन टोमेटोज पर है.

Advertisement

वेबसाइट पर आलोचकों का कहना है कि फिल्म रोमांचक, मनोरंजक और भावनात्मक रूप से प्रभावशाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement