Advertisement

एवेंजर्स में नहीं दिखा ये सुपरहीरो तो निर्देशकों को मिली मौत की धमकी

फिल्म एवेंजर्स में हॉकी नाम के सुपरहीरो के नजर नहीं आने पर उसके फैन्स ने निर्देशकों को धमकाना शुरू कर दिया.

मारवेल का सुपरहीरो मारवेल का सुपरहीरो
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

भारत में 27 अप्रैल 2018 को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स-इन्फिनिटी वॉर खासी कामयाब रही, हालांकि इसके क्लाइमैक्स ने कई दर्शकों को निराश भी किया. एवेंजर्स सीरीज की खास बात यह है कि इसमें मारवेल फिल्मों के तमाम सुपरहीरोज को एक साथ पर्दे पर लाया जाता है. इन्फिनिटी वॉर में भी तमाम सुपरहीरोज थे लेकिन एक सुपरहीरो को इस बार फिल्म में नहीं लिया गया. यह सुपरहीरो था तीर धनुष चलाने वाला हॉकी.

Advertisement

बुधवार को AVENGERS की कमाई में आई गिरावट, जानें कलेक्शन

हॉकी को फिल्म में शामिल नहीं किया गया यह जाहिर तौर पर फिल्म निर्देशकों का फैसला था. लेकिन निर्देशकों को यह फैसला तब भारी पड़ता नजर आया जब हॉकी के फैन्स ने उन्हें जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया. आईबी टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हॉकी का किरदार निभाने वाले जैरिमी रेनर ने कहा, "मुझे लगता है रूसो ब्रदर्स (निर्देशक एंथनी और जो) को जान से मारे जाने की बहुत धमिकयां मिल चुकी हैं. वाओ ड्यूड, यह पागलपन है. मैं माफी चाहता हूं."

चीन में रिलीज से पहले बाहुबली-2 ने बनाए ये रिकॉर्ड, दंगल को पछाड़ा

भारत में एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर भारत में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी. तुलना करें तो इस साल की टॉप ओपनर्स और ब्लाकबस्टर फिल्में 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई थीं. प्रिव्यू शोज से भी एवेंजर्स ने जमकर कमाई की. प्रिव्यू शोज के मामले में यह चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement