Advertisement

भारत में सलमान को पीछे छोड़ने के लिए 22 सुपरहीरो आए साथ

'एवेंजर्स: इंफीनिटी वॉर' अपनी रिलीज से पहले ही 20 लाख टिकट बिक चुके थे. जानिए कैसे इसने सलमान की फिल्म को पछाड़ा.

'एवेंजर्स: इंफीनिटी वॉर' 'एवेंजर्स: इंफीनिटी वॉर'
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

'एवेंजर्स: इंफीनिटी वॉर' अपनी रिलीज से पहले ही कमाई के रिकॉर्ड बना चुकी है. इसने सलमान और आमिर की फिल्म को लगभग पछाड़ दिया है, लेकिन ये इतना आसान नहीं रहा. इसके लिए 22 सुपरहीरो को एक साथ आना पड़ा है.

'एवेंजर्स: इंफीनिटी वॉर'  मार्वेल कॉमिक्स की सुपरहीरो फिल्म है. ये दो हिस्सों में है. फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके 20 लाख टिकट बिक चुके थे. बाहुबली के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ, जब इतनी बड़ी तादाद में रिलीज से पहले टिकट की बिक्री हुई.

Advertisement

Avengers Infinity War Review: सारे सुपरहीरोज आए एकसाथ, दमदार कहानी

एवेंजर्स में 22 सुपरहीरो एक साथ दिखेंगे. फिल्म में आयरनमैन, हल्क, थोर, स्टीव रोजर्स, ब्लैक विडो, स्पाइडरमैन, ब्लैक पेंथर आदि मिलकर विलेन थैनॉस के खिलाफ एक साथ लड़ेंगे. एवेंजर्स सिर्फ 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, इसके बावजूद ये रिलीज से पहले ही दंगल, टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों को पछाड़ चुकी है.

एवेंजर्स ने एडवांस टिकट बिक्री से करीब 29 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि दंगल ने ओपनिंग डे पर 29.78 करोड़ और टाइगर जिंदा है ने 33.75 करोड़ की कमाई की थी. बता दें कि एवेंजर्स को इन फिल्मों से आधी स्क्रीन्स मिली हैं. ये आंकड़ा टिकट खिड़की से सीधे हुए कलेक्शन के बाद बहुत ज्यादा हो सकता है.

सुपरहीरो फिल्मों का बाजार देश में तेजी से बढ़ रहा है. पिछले साल आई फिल्म Thor: Ragnarok ने बॉलीवुड फिल्म इत्तेफाक का सामना करते हुए डेब्यू वीकेंड में 27 करोड़ रुपए की कमाई की थी. भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाली हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म Avengers: Age of Ultron है. 2015 में आई इस फिल्म ने 77 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement