Advertisement

एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास सिस्टम हो सकता है खत्म

एविएशन सिक्युरिटी एजेंसियां बोर्डिंग पास कलेक्शन सिस्टम खत्म करने की योजना बना रही हैं. साथ ही बायोमेट्रिक्स की मदद से एक्सप्रेस चेक-इन सिस्टम शुरू किया जाएगा. ऐसा एयर ट्रैवेल को आरामदायक बनाने के लिए किया जा रहा है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

एविएशन सिक्युरिटी एजेंसियां बोर्डिंग पास कलेक्शन सिस्टम खत्म करने की योजना बना रही हैं. साथ ही बायोमेट्रिक्स की मदद से 'एक्सप्रेस चेक-इन' सिस्टम शुरू किया जाएगा. ऐसा एयर ट्रैवेल को आरामदायक बनाने के लिए किया जा रहा है.

बता दें कि देश में एक दर्जन से ज्यादा एयरपोर्ट पर हैंड बैगेज पर टैग लगाने का सिस्टम पहले ही खत्म किया जा चुका है.

Advertisement

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के डायरेक्टर जनरल ओपी सिंह ने बताया, 'हमनें 59 एयरपोर्ट पर बोर्डिंग कार्ड-लेस सिस्टम लाने के लिए जरूरी तकनीक को तलाशना शुरू कर दिया है. साथ ही बाकी सिविल फैसिलिटीज भी फ्यूचर में 'यूनिफाइड कमांड' के तहत इसके अंतर्गत आ जाएंगी.'

2 प्रोजेक्ट पर हो रहा काम

उन्होंने कहा, 'हम 2 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.  एयरपोर्ट्स पर इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सोल्यूशंस कैसे लागू किया जाए. इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों के बीच के सभी बिंदुओं को जोड़ना होगा. इसे करने के लिए हमारे पास कई स्ट्रैटजी हैं. हमारे पास बायोमेट्रिक्स, वीडियो एनालिटिक्स और एक बहुत मजबूत एक्सेस कंट्रोल सिस्टम है. हम इन सभी चीजों को इंटरकनेक्ट करने की कोशिश करेंगे.'

हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक्सप्रेस चेक-इन

1983 बैच के आईपीएस अफसर ओपी सिंह ने कहा, 'बोर्डिंग कार्ड सिस्टम को हटा देना इस प्रॉसेस का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का एक्सप्रेस चेक-इन शुरू किया गया. उन्होंने कहा, 'हम बोर्डिंग कार्ड भी हटा सकते हैं, लेकिन यह इस बात पर डिपेंड है कि हमारे टेक्नोलॉजी बेस्ड सिक्युरिटी सिस्टम कितने मजबूत हो पाते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement