
देश की तीसरी सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की दिग्गज बैंक 'एक्सिस बैंक' ने अपनी आधार दरों में आज 0.10 फीसदी की कमी कर इसे 9.85 फीसदी कर दिया. बैंक की नयी आधार दर 30 जून से लागू होगी. जबकि कल ही आईसीआईसीआई बैंक ने ही अपनी दरों में कटौती की घोषणा की थी. अब कर्ज और सस्ता हो जायेगा और आम आदमी को थोड़ी राहत मिलने लगेगी.
वैसे एक्सिस बैंक अप्रैल में अपनी आधार दरों में 0.20 फीसदी की कटौती पहले भी कर चुका है.
इस महीने भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इलाहाबाद बैंक, फ़ेडरल बैंक, सेंट्रल बैंक, और पंजाब और सिंध बैंक सहित कई और बैंक भी अपनी दरों में कटौती कर चुके है.
याद रहे इसी महीने आरबीआई ने भी अपनी आधार दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की थी. साल का पूरा हिसाब लगाएं तो आरबीआई ने अपनी आधार दरों में 0.75 फीसदी की कटौती की है.
इससे पहले आरबीआई गवर्नर रघुराम जी राजन ने बैंकों को अपनी आधार दरों को काम करने की सख्त हिदायत दी थी. पर बावजूद इसके, अधिकांश बैंकों ने महज 0.25-0.35 फीसदी ही कटौती की जबकि आरबीआई अपनी आधार दरों में 0.75 फीसदी की कटौती कर चुका है.