Advertisement

एक्सिस माई इंडिया ने बताया, क्यों आजतक ने एक दिन बाद दिखाया हरियाणा का EXIT POLL

आज जब नतीजे आ रहे हैं तो हर कोई आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की तारीफ कर रहा है. क्योंकि ये एग्जिट पोल सटीक बैठा है.

सटीक बैठा आजतक का एग्जिट पोल सटीक बैठा आजतक का एग्जिट पोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

  • हरियाणा में सटीक बैठा आजतक-AXIS का एग्जिट पोल
  • जताई थी त्रिशंकु विधानसभा की आशंका
  • विधानसभा से पहले लोकसभा चुनाव में भी किया था करिश्मा

आजतक-एक्सिस माई इंडिया की ओर से जब हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल जारी किया गया था, तो हर कोई हैरान था. हैरान होने का कारण था कि ये बाकी एजेंसियों के एक दिन बाद जारी किया गया और इसके नतीजे सबसे अलग हैं. लेकिन आज जब नतीजे आ रहे हैं तो हर कोई आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की तारीफ कर रहा है. क्योंकि ये एग्जिट पोल सबसे सटीक बैठा है.

Advertisement

एक्सिस माई इंडिया के प्रदीप गुप्ता ने गुरुवार को इस एग्जिट पोल पर आजतक से बात की. उन्होंने कहा कि हमारे एग्जिट पोल को लेकर बाज़ार में कई तरह के सवाल उठे थे, लोग आरोप लगा रहे थे कि इंडिया टुडे/आजतक ने एक्सिस का एग्जिट पोल रोक दिया है, क्योंकि इसमें भाजपा हार रही है.

प्रदीप गुप्ता ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था, मैंने खुद ने ही आजतक से अपील की थी कि हमें एक दिन का समय दिया जाए क्योंकि जो नतीजे एग्जिट पोल में आए हैं, वह चौंकाने वाले हैं. इसलिए हम उसे जांचना चाहते हैं, हमारी इस अपील को आजतक ने स्वीकार कर लिया और एग्जिट पोल एक दिन के लिए टाल दिया गया.

हरियाणा को लेकर कई न्यूज़ चैनल और एजेंसियों ने जो एग्जिट पोल जारी किया था, उसमें भाजपा को एक ऐतिहासिक जीत मिलती दिखाई गई थी. किसी एग्जिट पोल में बीजेपी को 60+ या फिर 70+ सीटें दी जा रही थीं. लेकिन एक्सिस माई इंडिया ने ऐसा नहीं किया, हरियाणा को लेकर किए गए पोल में ये थे आंकड़े.. (कुल 90 सीटें)

Advertisement

बीजेपी: 32-44

कांग्रेस: 30-42

जेजेपी: 6-10

अन्य: 6-10

क्या आए हैं असली नतीजे?

आज जो नतीजे सामने आए हैं वह इस एग्जिट पोल से मिलते जुलते ही हैं. अभी तक भाजपा 39, कांग्रेस 33, जेजेपी 10 और अन्य 8 सीटों पर है.

आपको बता दें कि इससे पहले एक्सिस माई इंडिया और आजतक का एग्जिट पोल लोकसभा चुनाव को लेकर भी बिल्कुल सटीक बैठा था. किसी भी अन्य एजेंसी ने BJP को 300+, NDA को 350+ सीट नहीं दी थी. ना सिर्फ पूरा देश बल्कि राज्यों के आधार पर भी वो एग्जिट पोल बिल्कुल सटीक था.

ये भी पढ़ें-Exit Poll: हरियाणा में BJP के लिए राह आसान नहीं, कांग्रेस दे रही कड़ी टक्कर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement