Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऐसी रही अयोध्या की पहली सुबह

अयोध्या विवाद पर शनिवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में रविवार को पहली सुबह आम दिनों की तरह ही रही. आज भी वैसे ही हलचल नजर आ रही है. मंदिरों में चहल-पहल, दर्शन करने वाले श्रद्धालु और सबकुछ आम दिनों की तरह है.

अयोध्या (प्रतीकात्मक तस्वीर) अयोध्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अशोक सिंघल
  • अयोध्या,
  • 10 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में सबकुछ सामान्य
  • कुछ दिनों तक सुरक्षा बल तैनात रहेंगे, कई जगह बैरिकेडिंग भी

अयोध्या विवाद पर शनिवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में रविवार को पहली सुबह आम दिनों की तरह ही रही. आज भी वैसे ही हलचल नजर आ रही है. मंदिरों में चहल-पहल, दर्शन करने वाले श्रद्धालु और सबकुछ आम दिनों की तरह है. बस एहतियातन सुरक्षा के इंतजाम ज्यादा हैं. क्योंकि शनिवार को ही सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर को लेकर फैसला आया है. इसलिए कुछ दिनों तक सुरक्षा तैनात रहेगी, कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी लगी हुई है.

Advertisement

शनिवार की अपेक्षा रविवार का दिन थोड़ा सामान्य और शांतिपूर्ण है. हालांकि शनिवार को भी अयोध्या में माहौल सामान्य था और पूरी तरह शांति थी. गाड़ियों की मूवमेंट को थोड़ा चेक किया जा रहा था लेकिन श्रद्धालु शनिवार को भी अयोध्या में मंदिरों में दर्शन करने जा रहे थे.

अयोध्या में प्रसाद की दुकान चलाने वाले पवन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में सब कुछ सामान्य है. बाकी दिनों की तरह रविवार का भी दिन है. अच्छा हो गया सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दे दिया. अयोध्या में सब लोग भाईचारे और सौहार्द के साथ ही रहते हैं.

पवन का कहना है कि कल फैसले को देखते हुए सुरक्षा के बंदोबस्त ज्यादा थे और कुछ दुकानें भी बंद थीं. हालांकि काफी जगह दुकानें भी खुली हुई थीं लेकिन आज सब कुछ सामान्य ही दिखाई दे रहा है. सरयू नदी के किनारे चाय की दुकान चलाने वाले गोलू का कहना है कि मैंने तो कल भी दुकान खोली हुई थी, कल भी लोग चाय पीने आ रहे थे. हालांकि कल चाय पीने वालों में पुलिस और मीडिया वाले ही ज्यादा थे. लेकिन आज श्रद्धालु भी आ रहे हैं और आज का दिन उनके लिए बाकी सामान्य दिनों की तरह ही है.

Advertisement

मुंबई से अयोध्या आकर पिछले कुछ सालों से सरयू नदी के किनारे रह रही 82 वर्षीय कौशल्या देवी का कहना है कि यहां सब कुछ सामान्य है, कल भी सरयू नदी के घाट पर पूजा हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement