Advertisement

अयोध्या: राममंदिर निर्माण के लिए देना चाहते हैं दान, SBI ने बताया ऑनलाइन प्रोसेस

इस प्रक्रिया द्वारा आप श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को ऑनलाइन दान कर सकते हैं और दान की रसीद भी पा सकते हैं. आपका खाता किसी भी बैंक में हो अथवा किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड आपके पास हो उसके द्वारा वांछित धनराशि आप ट्रांसफर कर सकते हैं.

अयोध्या में शिलाओं की तराशी करते कारीगर (फोटो- पीटीआई) अयोध्या में शिलाओं की तराशी करते कारीगर (फोटो- पीटीआई)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 01 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

  • रामलला को ऑनलाइन दान करने का तरीका
  • चंद क्लिक में भेजिए पैसा, पाइए रसीद
अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए या फिर रामलला में आस्थावश अगर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को ऑनलाइन दान करना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इसके लिए तरीका बताया है.

इस प्रक्रिया द्वारा आप श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को ऑनलाइन दान कर सकते हैं और दान की रसीद भी पा सकते हैं. आपका खाता किसी भी बैंक में हो अथवा किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड आपके पास हो उसके द्वारा वांछित धनराशि आप ट्रांसफर कर सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर के निर्माण और उसके संचालन के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित एक ट्रस्ट है.

ऐसे करें ऑनलाइन दान

सबसे पहले आपको कम्प्यूटर या मोबाइल पर जाकर onlinesbi.com पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपको स्टेट बैंक कलेक्ट (SB collect) का विकल्प चुनना होगा. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने आगे बढ़ने यानी कि (प्रोसिड) का विकल्प आएगा. इस पर क्लिक करने से पहले आपको शर्तों को मानने के बॉक्स पर क्लिक करना होगा.

पढ़ें- आडवाणी और जोशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से देखेंगे भूमि पूजन, बना ये प्लान

इसके बाद आपके सामने स्टेट ऑफ कॉरपोरेट/इंस्टीट्यूशन और टाइप ऑफ कॉरपोरेट/इंस्टीट्यूशन का विकल्प आएगा. ऊपर वाले विकल्प में आप उत्तर प्रदेश और नीचे वाले में रिलीजियस इंस्टीट्यूशन को चुनें और क्लिक करें.

पढ़ें- अयोध्याः गर्भगृह की जमीन रामलला को ट्रांसफर, CM योगी कल लेंगे तैयारियों का जायजा

Advertisement

अगले पेज पर आपसे रिलीजियस इंस्टीट्यूशन का नाम पूछा जाएगा. यहां आपके सामने विकल्पों में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का विकल्प आएगा. आप इस पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद आपसे निजी जानकारी जैसे कि नाम, पता और रकम पूछा जाएगा. इस कॉलम को भरने के बाद आप घर बैठे रामलला को राशि दान कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement