Advertisement

16 से 19 दिसंबर तक होगा अयोध्या फिल्म महोत्सव

क्रांतिकारी योद्धाओं की कहानियां को लोगों के सामने लाने के लिए 'अवाम का सिनेमा' की ओर से 10वां अयोध्या फिल्म महोत्सव का 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है.

 10वां अयोध्या फिल्म महोत्सव का 16 से 19 दिसंबर तक होगा 10वां अयोध्या फिल्म महोत्सव का 16 से 19 दिसंबर तक होगा
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

क्रांतिकारी योद्धाओं की कहानियां को लोगों के सामने लाने के लिए 'अवाम का सिनेमा' की ओर से 10वां अयोध्या फिल्म महोत्सव का 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है.

फिल्म महोत्सव के संयोजक शाह आलम का कहना है कि इस मौके पर ऐसे परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा जो शहीदों की विरासत को संभाले हुए हैं. 16 दिसंबर को गोंडा जेल में शहीद राजेंद्र लाहिड़ी को याद करते हुए एक क्रांति मार्च भी होगा. महोत्सव में देशभर से कई प्रसिद्ध इतिहासकार, बुद्धिजीवी, फिल्म निर्माता, कवि और मीडिया दिग्गज शिरकत करेंगे.

Advertisement

18 दिसंबर को दस्तावेजी सिनेमा, फिल्म, समाज और क्रांतिकारी पुराधाओं पर चर्चा होगी. लोकगायकों के जरिए कबीर पर केंद्रित संगीतमयी प्रस्तुति भी होगी. 19 दिसंबर को शहीद अशफाक को फैजाबाद जेल में याद किया जाएगा. शहीद अशफाक पर चलाए गए मुकदमों और उनकी जेल डायरी का प्रदर्शन भी अवाम के लिए किया जाएगा.

कार्यक्रम में अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली से प्रोफेसर व इतिहासकार सलिल मिश्रा, मुंबई से फिल्म निर्माता जैगम इमाम, फिल्म समीक्षक रवि बुले, जगजीवन राम संसदीय शोध संस्थान, पटना के निदेशक श्रीकांत, सीएसआईआर, रूड़की के उपनिदेशक व वैज्ञानिक यादवेंद्र पांडेय, मशहूर कवि आलोक धन्वा, दिल्ली के कई मीडिया दिग्गज व शहीद परिवारों भाग लेंगे. वीडियो कान्फ्रेंसिंग से भी कई बुद्धिजीवी शामिल होंगे.

कई लोगों ने कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहयोग किया है. ‘अवाम का सिनेमा’ द्वारा बनाई गई फिल्मों में विरासत, राइजिंग फ्रॉम द एशेज, हू इज तपशी प्रमुख है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement