Advertisement

अयोध्या पर फैसले से पहले शिया वक्फ बोर्ड ने आयोजनों पर लगाई रोक

अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला आने से पहले शिया वक्फ बोर्ड ने सभी वक्फ संपत्तियों पर होने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी है.

अयोध्या में नहीं लगाए जाएंगे विवादित पोस्टर (फाइल फोटो-ANI) अयोध्या में नहीं लगाए जाएंगे विवादित पोस्टर (फाइल फोटो-ANI)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 04 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

  • अयोध्या पर फैसले से पहले वक्फ संपत्तियों पर होने वाले आयोजनों पर रोक
  • धरना, भाषण, प्रदर्शन, कब्रिस्तान और दरगाह पर नहीं दिया जाएगा भाषण

अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला आने से पहले शिया वक्फ बोर्ड ने सभी वक्फ संपत्तियों पर होने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी है. उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने वक्फ बोर्ड की अधीन स्थानों जैसे इमामबाड़ा मस्जिद, दरगाह, कार्यालय, कब्रिस्तान, मजार आदि पर अयोध्या मसले को लेकर किसी प्रकार का भाषण या धरना-प्रदर्शन आयोजन करने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया.

Advertisement

अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आदेश की प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजी गई है. इससे पहले मुस्लिम संगठनों के कई पदाधिकारी, मौलवी और बुद्धिजीवियों ने अयोध्या मामले को लेकर शनिवार को बैठक की थी.

यह भी पढ़ें: RSS के बाद मुस्लिम संगठन बोले- अयोध्या पर SC के फैसले का होना चाहिए सम्मान

संगठनों ने कहा था कि सभी को अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए. ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत के अध्यक्ष नवेद हामिद द्वारा बुलाई गई बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर कीमत पर शांति और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया गया.

वक्फ बोर्ड की ओर से जारी आदेश

RSS कर चुका है अपील

इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से भी कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय आए उसे सभी को खुले मन से स्वीकार करना चाहिए. निर्णय के पश्चात देशभर में वातावरण सौहार्दपूर्ण रहे, यह सबका दायित्व है.

Advertisement

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात में संयम बरतने की अपील कर चुके हैं. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि 2010 में राम मंदिर पर जैसे ही फैसला आया तो राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, सभी संप्रदायों के लोगों, साधू-संतो और सिविल सोसाइटी के लोगों ने बहुत संतुलित बयान दिया था. न्यायपालिका के गौरव का सम्मान किया. इसे हमें ध्यान देना चाहिए कि देश में कितनी बड़ी ताकत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement