Advertisement

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, फिर बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड!

उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में इस साल दीपावली पर भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस मौके पर दीपक जलाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की भी योजना है.

साल 2018 में भी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया गया था (फोटो-रॉयटर्स) साल 2018 में भी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया गया था (फोटो-रॉयटर्स)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 22 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

  • अयोध्या में 3 लाख 21 हजार से ज्यादा दीपक जलाए जाएंगे
  • जगह-जगह आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • दीपक जलाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना

उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में इस साल दीपावली पर भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस मौके पर दीपक जलाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की भी योजना है. जानकारी के मुताबिक इस साल दीपोत्सव पर अयोध्या में 3 लाख 21 हजार से ज्यादा दीपक जलाए जाएंगे. साथ ही दीपोत्सव पर अयोध्या में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तमाम कलाकार शामिल होंगे. उत्सव के लिए विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा सभी राज्यों के पर्यटन मंत्री भी दीपोत्सव में शिरकत करेंगे. दीपोत्सव की तैयारी का जायजा लेने के लिए प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति सचिव कई बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं.

योगी सरकार की तीसरी दिवाली

जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने 30 सितंबर तक सारी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी सरकार आने के बाद अयोध्या में यह तीसरा दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा. इन तैयारियों के तहत अयोध्या में त्रेता युग के दृश्य जीवंत करने के लिए दीवारों और बिल्डिंगों पर पेंटिंग की जाएगी.

राम की पौड़ी, तुलसी उद्यान, भजन संध्या स्थल और राम कथा पार्क में भी विशेष आयोजन किए जाएंगे. इसके लिए सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी तैयारियां तय समय सीमा के भीतर और बेहतरीन तरीके से पूरी कर लें.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी तैयारियों का जायजा लेने जा सकते हैं. इस दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तमाम राज्यों के लोक नृत्य, गायन शैली, पेंटिंग और दूसरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. रोशनी के इस त्योहार को भव्य बनाने के लिए सभी प्रमुख जगहों पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी और विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए विशेष रूप से दीयों का प्रयोग किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement