अयोध्या राम जन्मभूमि पर रातोरात मनोज तिवारी ने तैयार किया ये स्पेशल सॉन्ग

इस भक्तिरस से भरे गाने के बोल हैं जहां जगत में राम पधारे. गाने को मनोज तिवारी ने ही लिखा है और उन्होंने ही गाया है. टीम फिल्म्स ने गाने को म्यूजिक दिया है.

Advertisement
मनोज तिवारी मनोज तिवारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

अयोध्या में राम जन्मभूमि के पूजन की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. भूमि पूजन को लेकर देशवासियों के मन में खुशी की लहर है. हर कोई अपने-अपने तरीके से बधाईयां दे रहे हैं. इस मौके पर अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज तिवारी ने भी एक स्पेशल सॉन्ग लिखा है. गाना रिलीज कर दिया गया है. मनोज तिवारी ने ये गाना मंगलवार रात को बनाया था.

Advertisement

इस भक्तिरस से भरे गाने के बोल हैं जहां जगत में राम पधारे. गाने को मनोज तिवारी ने ही लिखा है और उन्होंने ही गाया है. टीम फिल्म्स ने गाने को म्यूजिक दिया है. गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मनोज तिवारी ने लिखा- #JaiShriRam अयोध्या भूमिपूजन स्पेशल गीत | Jaha Jagat Me Ram Padhar. मनोज तिवारी ने गाने के बोल को बहुत ही सुंदर लिखा है.

यहां देखें अयोध्या भूमिपूजन स्पेशल गीत...

राम मंदिर के भूमि पूजन पर बोले अरुण गोविल- स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा ये दिन पधारे

आज अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास, यूट्यूब पर वायरल ये भक्ति गीत

मालूम हो कि कोरोना की वजह से मनोज तिवारी अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन समारोह में नहीं गए. इसलिए वे थोड़े से निराश भी हैं. उन्होंने आज तक से बातचीत में कहा था- मैं भले दिल्ली में बैठा हुआ हूं लेकिन मेरा मन अयोध्या में है. यूं कहें कि मेरा शरीर दिल्ली में है तो मैं दिल्ली को ही अयोध्या मानकर चल रहा हूं. वर्षों का इंतजार खत्म हो रहा है. जो जहां है वहीं से अयोध्या मान लें और इस भव्य कार्यक्रम का आनंद ले. हम भी जल्दी से जल्दी राम मंदिर के दर्शन को और सेवा को पहुंचेंगे.

Advertisement

मालूम हो कि एक्टर अनुपम खेर भी राममय हो गए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो शेयर कर ली है. उन्होंने भगवान राम की फोटो अपने ट्विटर की प्रोफाइल में लगाई है. एक्टर अरुण गोविल ने भी अपनी खुशी जाहिर की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement