Advertisement

अयोध्या में रचा गया इतिहास, पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन किया. इसके साथ ही मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो गया.

रामलला की पूजा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI) रामलला की पूजा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन किया. करीब 500 साल से जिन लम्हों का इंतजार था, वो लम्हा आज अवधनगरी में फलीभूत हो गया. करोड़ों राम भक्तों का सपना आज साकार हो गया है. बेहद शुभ मुहूर्त में राम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हुआ. साथ ही मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर की नींव में नौ शिलाएं रखीं. भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 44 मिनट पर था, लेकिन उससे पहले पूरे विधि विधान से इस महाआयोजन की शुरूआत हुई. 12 बजकर 7 मिनट पर पीएम मोदी भूमि पूजन के लिए पहुंचे. दो मिनट के अंदर ही भूमि पूजन की शुरूआत हुई.

Advertisement

यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन स्थल पर एक ओर बैठ चुके थे. प्रकांड विद्वानों ने मंत्रोच्चार शुरू किया. भूमिपूजन के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद थे. सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन भी पूजा में शामिल थीं. भूमि पूजन में बैठे पीएम मोदी पूरी तरह से लीन हो कर मंत्रोच्चार दोहराते हुए अराधना में डूबे थे.

सभी देवी देवताओं से राम मंदिर निर्माण का आग्रह हो रहा था. अराध्य देवताओं का स्मरण किया जा रहा था. शुभ मुहूर्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधारशिला रखी. जिस जगह पर रामलला विराजमान थे, वहीं पर 9 शिलाएं रखी गई थीं, जिसे सफेद कपड़े से ढंका गया था.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Bhumi pujan Live Updates: मोदी बोले- राम मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा

अपनी भक्ति से भूमिपूजन को पीएम मोदी ने बनाया यादगार

Advertisement

29 साल से पीएम नरेंद्र मोदी को इस दिन का इंतजार था। और आज जब इंतजार पूरा हुआ तो उन्होंने अपनी भक्ति से इसे यादगार बना दिया. राम मंदिर भूमि पूजन के खास मौके पर पीएम मोदी धोती और सिल्क कुर्ते के पारंपरिक पोशाक में नजर आए. अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी हनुमानगढ़ी पहुंचे.

हनुमानगढ़ी से पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला सीधे रामजन्मभूमि पहुंचा. उन्होंने रामलाल के सामने साष्टांग प्रणाम करने के बाद राम लला की पूजा की. राम लला को फूलों की माला पहनाई. पुष्प अक्षत और चंदन अर्पित किया और फिर रामलला की आरती भी उतारी. आरती के बाद पीएम मोदी ने राम लला की परिक्रमा भी है.

भूमि पूजन करा रहे पुरोहित ने PM से संकल्प की दक्षिणा में क्या मांगा?

राम जन्मभूमि परिसर में पारिजात का पौधा भी लगाया

रामलला की आरती के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पारिजात का पौधा भी लगाया. पारिजात पौधा लगाने के लिए पीएम मोदी के लिए खासतौर पर चांदी का फावड़ा बनवाया गया था. हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक, पारिजात के फूल को भगवान हरि के श्रृंगार और पूजन में प्रयोग किया जाता है. ऐसी भी मान्यता है कि पारिजात को छूने मात्र से ही व्यक्ति की थकान मिट जाती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement