Advertisement

VHP अयोध्या में रामलला विराजमान के वकीलों का करेगी सम्मान

अयोध्या मामले में रामलला विराजमान की तरफ से कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकीलों का एक दल 23 नवंबर को अयोध्या पहुंच रहा है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) राम मंदिर से जुड़े अधिवक्ताओं का शनिवार को अभिनंदन करेगा.

राम जन्म भूमि राम जन्म भूमि
aajtak.in
  • ,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

  • साध्वी ऋतंभरा भी होंगी शामिल
  • नहीं पहुंचेंगे सुब्रमण्यम स्वामी

अयोध्या मामले में रामलला विराजमान की तरफ से कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकीलों का एक दल 23 नवंबर को अयोध्या पहुंच रहा है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) राम मंदिर से जुड़े अधिवक्ताओं का शनिवार को अभिनंदन करेगा.

अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद विश्व हिंदू परिषद शनिवार को अयोध्या के कारसेवकपुरम में शाम 3 बजे बाकायदा अभिनंदन समारोह का आयोजन कर रहा है, जिसमें राम मंदिर मामले से जुड़े अधिवक्ताओं, साध्वी ऋतंभरा और बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.

Advertisement

यह पहुंच रहे अयोध्या

शनिवार को जो प्रमुख हस्तियां अयोध्या पहुंच रही हैं, उसमें सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पक्ष की तरफ से मुकदमा लड़ने वाले वरिष्ठ वकील के परासरण, पीवी नरसिंहम, सी वैद्यनाथन, रंजीत कुमार, बीजेपी नेता और अधिवक्ता भूपेंद्र यादव, यूपी के एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह और साध्वी ऋतंभरा प्रमुख हैं.

सुरक्षा कारणों से नहीं दी अधिक जानकारी

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि कुछ लोग शुक्रवार की रात्रि को ही अयोध्या पहुंच जाएंगे जबकि कुछ लोग शनिवार की सुबह अयोध्या पहुंचेंगे और वहां के अलग-अलग स्थानों पर रुकेंगे. हालांकि सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्होंने कौन कहां रुकेगा और कब-कब पहुंचेंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह 9 बजे के बाद ये लोग अयोध्या हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि के दर्शन करने जाएंगे.

Advertisement

नहीं आ रहे सुब्रमण्यम स्वामी, श्रीश्री रविशंकर

इसके बाद शाम 3 बजे कारसेवक पुरम में होने वाले विश्व हिंदू परिषद के सम्मान समारोह में शामिल होंगे जहां इन सब का सम्मान और अभिनंदन किया जाएगा. इससे पहले इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी और श्रीश्री रविशंकर के भी आने की भी चर्चा थी, लेकिन अब यह लोग नहीं आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement