Advertisement

अयोध्याः धार्मिक, संस्कृति और पर्यटन नगरी बनाने को लेकर केंद्र बना रहा खास प्लान

अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन को लेकर तैयारी जोरों पर है और केंद्र की योजना है कि राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होते ही शहर को धार्मिक, संस्कृति और पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित किया जाए.

भूमिपूजन से पहले अयोध्या को पीले रंग में रंगा जा रहा (फोटो- हरीश कांडपाल) भूमिपूजन से पहले अयोध्या को पीले रंग में रंगा जा रहा (फोटो- हरीश कांडपाल)
नीलांशु शुक्ला
  • अयोध्या,
  • 02 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

  • 5 अगस्त को अयोध्या में होगा भूमिपूजन
  • योजना में 500 करोड़ खर्च होने की उम्मीद

अयोध्या में राममंदिर निर्माण कार्य शुरू होते ही धार्मिक, पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने एक विशेष प्लान तैयार किया है. हालांकि इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज होने वाला अयोध्या दौरा रद्द हो गया है. वह 5 अगस्त को होने वाले भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लेने जाने वाले थे.

Advertisement

अयोध्या में 251 मीटर ऊंची प्रस्तावित भगवान राम की भव्य प्रतिमा, रामलीला अकादमी और वर्चुअल म्यूजियम का निर्माण सरकार की प्राथमिकता में है. सूत्रों के मुताबिक इसी शुक्रवार को अयोध्या में बैठक के दौरान केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर इसको लेकर विस्तार से चर्चा की.

साथ ही 84 कोसी मार्ग और राम जन्मभूमि के आसपास के इलाके को संवारा-सजाया जाएगा. भगवान राम की प्रतिमा का निर्माण समेत इन सभी कार्यों में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के खर्च होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें --- राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव, 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित

सीएम योगी का अयोध्या दौरा रद्द

अयोध्या में भूमिपूजन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. लेकिन इस बीच सीएम योगी का अयोध्या दौरा रद्द हो गया है. वह आज 2 बजे अयोध्या आने वाले थे. लेकिन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- भूमिपूजन पर अयोध्या न आएं, गांव-घर में ही मनाएं उत्सव, ट्रस्ट की भावुक अपील

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement