Advertisement

अयोध्या में रामलला के मुख्य संत की सुरक्षा बढ़ाई गई, दर्जनों पुलिसकर्मी तैनात

महंत सत्येंद्र दास के घर के बाहर दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सिर्फ उनकी नहीं बल्कि अयोध्या में अन्य प्रमुख संतों की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है.

अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 10 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

  • अयोध्या फैसले के बाद संतों की सुरक्षा बढ़ी
  • रामलला के मुख्य महंत के घर पुलिस तैनात
  • अयोध्या के अन्य संतों को भी दी सुरक्षा

अयोध्या विवाद पर फैसला आने के बाद देश में सुरक्षा के मद्देनजर काफी एहतियात बरते जा रहे हैं. खासकर उत्तर प्रदेश में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. फैसला आने के एक दिन बाद रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

महंत सत्येंद्र दास के घर के महंत सत्येंद्र दास के घर के बाहर दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सिर्फ उनकी नहीं बल्कि अयोध्या में अन्य प्रमुख संतों की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है. बाहर दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सिर्फ उनकी नहीं बल्कि अयोध्या में अन्य प्रमुख संतों की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है.

आपको बता दें कि शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में विवादित स्थल को रामलला विराजमान को देने का फैसला किया है, वहीं मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ ज़मीन देने की बात कही गई है.

शनिवार को फैसला आने से पहले भी अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था. हर चौक-चौराहे पर पुलिसवाले तैनात थे, इसके अलावा देश के कई शहरों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया गया था.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसे ही हालात थे, हर वक्त सोशल मीडिया पर नज़र रखी जा रही थी. जो भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिख रहा था, उसे तुरंत चेतावनी दी जा रही थी, कुछ मामलों में तो FIR भी दर्ज की गई है.

फैसला सुनाने से पहले सुप्रीम कोर्ट के जजों ने उत्तर प्रदेश की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए अधिकारियों से मुलाकात की थी. इसी के बाद शनिवार को फैसला सुनाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement