Advertisement

'मन मर्जियां' के डायरेक्टर में बदलाव, ये करेंगे फिल्म को डायरेक्ट

आयुष्मान खुराना और भूमि अब फिल्म 'मन मर्जियां' में एकसाथ दिखेंगे. इस फिल्म के डायरेक्टर को भी बदल दिया गया है. अब इस फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्टर करेंगी.

भूमि पेडनेकर अौर आयुष्मान खुराना भूमि पेडनेकर अौर आयुष्मान खुराना
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की एकसाथ पहली फिल्म 'दम लगाके हईशा' को हाल ही में नेशनल अवॅार्ड से नवाजा गया है और ये दोनों अपनी दूसरी फिल्म 'मन मर्जियां' की शूटिंग भी पिछले दिनों शिमला और अमृतसर में कर रहे थे लेकिन अब खबर आ रही है की 'मन मर्जियां' के डायरेक्टर को बदल दिया गया है.

पहले फिल्म की शूटिंग समीर शर्मा कर रहे थे जिन्होंने इसके पहले 'लव शव ते चिकिन खुराना' डायरेक्ट की थी, लेकिन जब फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने अमृतसर की शूटिंग को देखा तो उन्हें यह काम पसंद नहीं आया और आनंद ने तुरंत शूटिंग को रोकने का प्लान किया.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक आनंद एल राय और समीर शर्मा के बीच क्रिएटिव डिफरेंस आ रहे थे जिसकी वजह से दोनों ने इस प्रोजेक्ट से अलग होना का सोचा. अब यह फिल्म अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्ट करेंगी जिन्होंने आनंद एल राय के प्रोडक्शन में 'नील बटे सन्नाटा' फिल्म को भी निर्देशित किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement