Advertisement

21 फरवरी को होगा दो नेशनल अवॉर्ड विनर्स के बीच मुकाबला, कौन जीतेगा बाजी

जहां एक ओर 21 फरवरी को आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान रिलीज हो रही है, वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल की मूवी भूत पार्ट वन द हॉन्टेड श‍िप भी इसी दिन थ‍िएटर्स में आने वाली है. दोनों एक्टर्स नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं.

आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली हैं. खास बात ये है कि ये दोनों ही फिल्में दो नेशनल अवॉर्ड विनर्स की हैं. जहां एक ओर 21 फरवरी को आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान रिलीज हो रही है, वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल की मूवी भूत पार्ट वन द हॉन्टेड श‍िप भी थ‍िएटर्स में आने वाली है. दोनों एक्टर्स नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. अब बॉक्स ऑफिस पर दो नेशनल अवॉर्ड विनर्स की फिल्में को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, यह देखने वाली बात है.

Advertisement

इस फिल्म ने दिलाया आयुष्मान को नेशनल अवॉर्ड

आयुष्मान खुराना को पिछले साल फिल्म अंधाधुन (2018) के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इस फिल्म में उन्होंने एक अंधे की एक्ट‍िंग की थी. उनकी एक्ट‍िंग ने देश में ही नहीं बल्क‍ि विदेश में भी दर्शकों का दिल जीत लिया. अंधाधुन के बाद आयुष्मान ने बधाई हो, बाला, ड्रीम गर्ल, आर्ट‍िकल 15 जैसी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों को भी दर्शकों ने खूब सराहा. अब उनकी आने वाली फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान है. यह एक गे लव स्टोरी पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों का पॉजीट‍िव रिस्पॉन्स मिल चुका है. तो रिलीज के बाद क्या आयुष्मान की यह फिल्म लोगों की उम्मीद पर खरा उतर पाएगी?

ATF चेयरमैन एमएस बिट्टा की बायोपिक में लीड रोल करेंगे अक्षय कुमार!

Advertisement

इस फिल्म के लिए विक्की ने जीता था नेशनल अवॉर्ड

विक्की कौशल को 2019 में आई उरी द सर्ज‍िकल स्ट्राइक के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस फिल्म में एक आर्मी अफसर के रोल में विक्की शानदार नजर आए. फिल्म को ही नहीं बल्क‍ि विक्की की एक्ट‍िंग को भी लोगों का अच्छा फीडबैक मिला. अब विक्की की अगली मूवी भूत पार्ट वन द हॉन्टेड श‍िप 21 फरवरी को रिलीज हो रही है. टाइटल से ही जाहिर है कि यह फिल्म एक हॉरर स्टोरी है. फिल्म में विक्की के अलावा भूमि पेडनेकर उनकी पत्नी के रोल में नजर आ रही है, जिनकी मोत हो चुकी है. पहले अपने सीरीयस रोल्स से लोगों का दिल जीत चुके विक्की क्या अपनी इस हॉरर स्टोरी से लोगों के दिल में डर के लिए जगह बना पाएंगे?

2000 या 100 का नोट, नेहा कक्कड़ ने गरीब बच्चों को दिए कितने रुपये?

विक्की और आयुष्मान इन दिनों बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार्स हैं. गौर करें तो दोनों स्टार्स अपनी फिल्मों को लेकर भी काफी सिलेक्ट‍िव रहे हैं. तो अब इस शुक्रवार विक्की और आयुष्मान के बीच बॉक्स ऑफिस मुकाबला होने वाला है. इस कंपटीशन में दोनों में से कौन खुद को बेहतर साबित कर सकता है यह देखना मजेदार होगा. हालांकि दोनों स्टार्स की फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं तो लोगों के लिए यह फैसला करना जरा आसान हो सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement