Advertisement

भूमि पेडनेकर-यामी गौतम संग हिट रही आयुष्मान खुराना की फिल्में, क्या 100 करोड़ कमाएगी बाला?

आयुष्मान खुराना के सितारे बुलंदियों पर हैं. 2012 में विक्की डोनर के साथ अपना करियर शुरू करने वाले आयुष्मान ने 8 सालों में अपना अलग मुकाम बनाया है.

बाला का पोस्टर बाला का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के सितारे बुलंदियों पर हैं. इसका अंदाजा एक्टर की फिल्मोग्राफी देखकर मालूम पड़ता है. 2012 में विक्की डोनर के साथ अपना करियर शुरू करने वाले आयुष्मान ने 8 सालों में अपना अलग मुकाम बनाया है. इस शुक्रवार उनकी मचअवेटेड फिल्म बाला रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनकी जोड़ी ऐसी दो एक्ट्रेसेस संग बनी है जिनके साथ आयुष्मान की फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी.

Advertisement

आयुष्मान की पहली फिल्म विक्की डोनर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इसमें उनके अपोजिट यामी गौतम थीं. विक्की डोनर दोनों की ही पहली फिल्म थी. यूनीक कंटेंट पर बेस्ड इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था. आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड में स्थापित करने में इस मूवी की अहम योगदान रहा है.

वहीं भूमि पेडनेकर ने अपनी डेब्यू फिल्म दम लगा के हईशा में आयुष्मान खुराना संग स्क्रीन शेयर किया था. स्मॉल बजट की इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था. यामी हो या भूमि दोनों की एक्ट्रेसेस संग आयुष्मान की जोड़ी जमी है. अब बाला में आयुष्मान खुराना को इन दोनों एक्ट्रेसेस का साथ मिला है. भूमि-यामी-आयुष्मान की तिकड़ी मिलकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है.

100 करोड़ कमाएगी बाला?

वैसे तो आयुष्मान की सभी फिल्मों ने अच्छी कमाई की है. मगर उनकी मूवी बधाई हो और ड्रीम गर्ल ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. ड्रीम गर्ल का लाइफटाइम कलेक्शन 142.26 करोड़ और बधाई हो 137.61 करोड़ है. एक्टर की पिछली फिल्मों की सफलता को देख ये कहा जा सकता है कि पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ रहे तो बाला भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.

Advertisement

बाला की सैटेलाइट शंकर से टक्कर

8 नवंबर को रिलीज हो रही बाला के सामने कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. सूरज पंचोली की सैटेलाइट शंकर भी इसी दिन पर्दे पर आएगी. लेकिन बाला के सामने सैटेलाइट शंकर का टिकना मुश्किल हैं. ऐसे में बाला के लिए मैदान बिल्कुल साफ नजर आता है. बस देखना है कि इस परफेक्ट पिच पर बाला सेंचुरी मार पाती है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement