Advertisement

बधाई हो ने बनाया र‍िकॉर्ड, 20 Cr की फिल्म ने कमाए 200 करोड़

आयुष्मान खुराना की बधाई हो ने र‍िकॉर्ड बना दिया है. 20 करोड़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़  की कमाई कर ली है. 

बधाई हो बधाई हो
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बधाई हो' की कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. फिल्म वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, बधाई हो इंडिया में 158.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म बजट 20 करोड़ है, इसके हिसाब से कमाई कहीं ज्यादा है.

Advertisement

बधाई हो के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले हफ्ते 66.10 करोड़ की कमाई की. दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 28.15 करोड़ रही. तीसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 15.35 करोड़ दर्ज की गई और चौथे मूवी ने 10.80 करोड़ रुपए कमाए.

फिल्म की कहानी दिल्ली के कौशिक परिवार की है, जहां घर में पिता (गजराज राव), मां (नीना गुप्ता) के साथ उनका बेटा नकुल कौशिक (आयुष्मान खुराना) रहते हैं. नकुल को रेने (सान्या मल्होत्रा) से मोहब्बत है और दोनों का रोमांस परवान चढ़ता रहता है. तभी अचानक से  नकुल के घर में भूचाल मच जाता है. दरअसल, नकुल की मम्मी प्रेग्नेंट हो जाती हैं और फिर कहानी में बहुत सारे उतार चढ़ाव शुरू हो जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement